जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन; किडनी की बीमारी ने ली जान, दिल्ली के RML अस्पताल में चल रहा था इलाज

Former Governor Satyapal Malik Passes Away Breaking News

Former Governor Satyapal Malik Passes Away Breaking News

Satyapal Malik Passes Away: जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन हो गया है। 79 साल की उम्र में वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। सत्यपाल मलिक लंबे समय से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें मई महीने में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी हालत में थोड़ा बहुत सुधार हुआ लेकिन बाद में हालत बिगड़ती चली गई। जिसके चलते सत्यपाल मलिक को ICU में रखा गया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

Former Governor Satyapal Malik Passes Away Breaking News

सोशल मीडिया अकाउंट पर निधन की जानकारी

सत्यपाल मलिक के निधन (Satya Pal Malik Death News) के बारे में उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी गई है। एक पोस्ट में लिखा गया, ''पूर्व गवर्नर चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक जी नहीं रहें।'' इसके साथ ही सत्यपाल मलिक के निजी सचिव केएस राणा ने भी निधन की पुष्टि की। सत्यपाल मलिक के इलाजरत रहने पर केएस राणा ही उनके बारे में लगातार अपडेट दे रहे थे और उनका सार्वजनिक काम देख रहे थे।

सत्यपाल मलिक का राजनीतिक सफर

सत्यपाल मलिक का जन्म 24 जुलाई 1946 को पश्चिम उत्तर प्रदेश के बागपत में हुआ था। सत्यपाल मलिक भारत की राजनीति के चर्चित चेहरों में एक रहे। मुख्यता उनके राजनीतिक सफर की शुरुवात तब हुई, जब वह 1980 में उत्तर प्रदेश से पहली बार राज्यसभा सांसद बने। 1989 तक वह राज्यसभा के सदस्य रहे। इसके बाद सत्यपाल मलिक ने जनता दल से टिकट लेकर 1989 में ही अलीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ा और यहां से जीत हासिल की। इस बीच वह 1991 तक लोकसभा सांसद रहे।

इसके बाद 1996 में सत्यपाल मलिक फिर अलीगढ़ से लोकसभा चुनाव में उतरे। इस बार वह सपा से टिकट लेकर मैदान में थे। लेकिन इस बार सत्यपाल मलिक को अलीगढ़ से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद सत्यपाल मलिक ने बीजेपी से जुड़ते हुए आगे का राजनीतिक सफर तय किया। 2012 में सत्यपाल मलिक बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए। वहीं आगे चल के सत्यपाल मलिक ने देश के 5 राज्यों के राज्यपाल के रूप में काम किया।

किन 5 राज्यों के गवर्नर रहे सत्यपाल मलिक

सत्यपाल मलिक सबसे पहले बिहार के गवर्नर बने। वह 30 सितंबर 2017 से 21 अगस्त 2018 तक बिहार के गवर्नर (Governor of Bihar) रहे। इस बीच उन्हें ओडिशा के गवर्नर का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया। उन्होंने 21 मार्च 2018 से लेकर 28 अगस्त 2018 तक ओडिशा के गवर्नर (Governor of Odisha) के रूप में काम किया। सत्यपाल मलिक को 23 अगस्त 2018 को जम्मू-कश्मीर का गवर्नर नियुक्त किया गया। वह 30 अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के गवर्नर (Governor of Jammu and Kashmir) रहे।

इसी तरह सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) गोवा के भी गवर्नर बने। वह 3 नवम्बर 2019 से लेकर 18 अगस्त 2020 तक गोवा (Governor of Goa) के गवर्नर रहे। इसके अलावा उन्हें 18 अगस्त 2020 को मेघालय का गवर्नर बनाया गया। मलिक ने 3 अक्टूबर 2022 तक बतौर मेघालय गवर्नर (Governor of Meghalaya) काम किया। इस तरह से मलिक 5 राज्यों के गवर्नर रहे।

जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल भी रहे सत्यपाल मलिक

जम्मू-कश्मीर में जब 5 अगस्त 2019 को धारा 370 हटाई गई और 35ए को समाप्त किया गया तो उस दौरान जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ही थे. इस बीच जब जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा छीनते हुए उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया तब सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल हो गए थे। आपको यह भी बता दें कि, सत्यपाल मलिक गवर्नर पद छोड़ने के बाद पुलवामा अटैक, किसान आंदोलन और पहलवानों के आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमलावर रहे।