Delhi MP Chain Snatching: दिल्ली में महिला सांसद के गले से चेन खींची; हाई सिक्योरिटी जोन में मॉर्निंग वॉक के समय वारदात

दिल्ली में महिला सांसद के गले से चेन खींची; हाई सिक्योरिटी जोन में मॉर्निंग वॉक के समय वारदात, गृह मंत्री को लेटर लिख कहा- शॉक्ड हूं

Delhi Congress MP R Sudha Gold Chain Snatching Incident News

Delhi Congress MP R Sudha Gold Chain Snatching Incident News

Delhi MP Chain Snatching: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौंसले गजब बुलंद हैं। आम लोगों की तो बात ही छोड़िए, सांसद तक भी यहां सुरक्षित नहीं हैं। हैरानी की बात है कि, दिल्ली में एक महिला सांसद के गले से सोने की चेन खींच ली गई। तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद आर सुधा दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकली हुईं थीं। इसी दौरान एक बाइक सवार ने अचानक उनके गले पर झपटा मारा और सोने की चेन लेकर फरार हो गया। इस वारदात में आर सुधा की गर्दन पर चोट भी आई है और साथ ही कपड़े फटे हैं।

संसद सत्र के चलते दिल्ली में रुकीं

आर सुधा तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से कांग्रेस की सांसद हैं। दिल्ली में संसद सत्र के चलते वह यहां मौजूद हैं और तमिलनाडु भवन में रुकी हुई हैं। आर सुधा का कहना है कि, वह सोमवार सुबह 6 बजे के करीब एक अन्य महिला सांसद के साथ मॉर्निंग वॉक पर थीं। वो सैर कर ही रहीं थीं कि इसी दौरान दूसरी तरफ से हेलमेट से चेहरा कवर किए एक बाइक सवार शख्स उनकी ओर आया और चेन खींचकर बड़े आराम से भाग गया। इससे पहले जब वह उनकी तरफ आ रहा था तो वह नहीं समझ पाईं कि वह स्नैचर है।

हाई सिक्योरिटी जोन में वारदात से हड़कंप

आर सुधा का कहना है कि, स्नैचर के चेन खींचने के मदद उन्होंने चिल्लाकर मदद मांगी। वहीं इसके कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस की पीसीआर गाड़ी उन्हें मिली। जिसमें पुलिस वालों को उन्होंने वारदात की शिकायत दी तो उनसे कहा गया कि इस वारदात के संबंध में संबन्धित क्षेत्र के थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराइए। बता दें कि, संसद सत्र के दौरान दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहती है। वहीं जिस चाणक्यपुरी में सांसद से चेन छीनी गई, वह इलाका दिल्ली के सबसे सुरक्षित और वीआईपी जगहों में से एक माना जाता है।

यहां कई दूतावास और सरकारी आधिकारिक आवास हैं। लेकिन इसके बावजूद एक सांसद के साथ यह वारदात हो गई। फिलहाल इस वारदात ने दिल्ली पुलिस के भी कान खड़े कर दिए हैं। मामला सांसद का होने के चलते पुलिस आलाधिकारियों के हाथ-पांव फूले देखे जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है और बदमाश को पकड़ने के लिए तेज कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ सांसद आर सुधा ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूरे मामले की शिकायत की है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस में और हड़कंप मचा हुआ है।

गृह मंत्री को लेटर लिख कहा- शॉक्ड हूं

कांग्रेस सांसद आर सुधा ने वारदात के संबंध में गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि, दिल्ली के चाणक्यपुरी जैसे हाई सिक्योरिटी जोन में एक महिला, जो सांसद भी है, उसके साथ इस तरह की वारदात बेहद चौंकाने वाली है। अगर भारत की राजधानी के सुरक्षित माने जाने वाले स्थानों पर एक महिला सुरक्षित नहीं चल सकती तो फिर हम अन्य और कहां सुरक्षित महसूस करेंगे। सांसद आर सुधा ने आगे कहा कि, इस वारदात से मैं बेहद आहत हूं। इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और उन्हें उनकी चेन मिलनी चाहिए। इसके साथ ही तय तय किया जाए कि आगे किसी और के साथ ऐसा न हो।

Delhi Congress MP R Sudha Gold Chain Snatching Incident News

Delhi Congress MP R Sudha Gold Chain Snatching Incident News