डॉक्टर ने बेड पर लेटे मरीज के मुंह पर बरसाए घूंसे; शिमला के सबसे बड़े अस्पताल से हैरान करने वाला वीडियो, बेरहमी से मारपीट

Doctor Beats Patient Video IGMC Hospital Shimla Viral News

Doctor Beats Patient Video IGMC Hospital Shimla Viral News

Doctor Beats Patient: कभी-कभी डॉक्टर भी हैवान की भूमिका निभाते हुए दिखते हैं। हिमाचल के शिमला से एक ऐसा ही हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। जहां एक युवा डॉक्टर ने एक मरीज के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग भी स्तब्ध रह जा रहे हैं और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, जानकारी मिल रही है कि इस घटना के बाद डॉक्टर को फिलहाल के लिए ड्यूटी से हटा दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

शिमला के IGMC अस्पताल का मामला

दरअसल, यह पूरा मामला शिमला के IGMC अस्पताल का है। जहां तैनात एक डॉक्टर ने मरीज के साथ मारपीट करते हुए उसके मुंह पर दनादन घूंसे बरसाए। सामने आए वीडियो में दिखता है कि मरीज बेड पर पड़ा हुआ है और सामने से डॉक्टर उसके साथ मारपीट कर रहा है। इस बीच डॉक्टर के हमले के जवाब में मरीज भी लातें चलाता हुआ दिखाई देता है। लेकिन डॉक्टर बार-बार उस पर थप्पड़-घूंसे बरसाने से पीछे नहीं हटता। जबकि इस दौरान कुछ लोग बीच बचाव करते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस बीच डॉक्टर वीडियो बनाने वाले से भी उलझ जाता है।

वीडियो


बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

वहीं इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा है। बीजेपी ने लिखा, ''कांग्रेस राज में स्वास्थ्य व्यवस्था का पतन इस कदर हुआ है कि अब मरीजों को अपना उपचार भी डर के साये में करवाना पड़ रहा है! ऐसा इसलिए क्योंकि जब मरीज सम्मान भाव से जवाब चाहता है तो डॉक्टर साहब उसकी पीटाई कर देते हैं! यह मामला आज ही हिमाचल के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) शिमला में घटित हुआ है। जब एक मरीज ने, तू-तड़ाक से बात करने वाले डॉक्टर को टोका तो डॉक्टर ने बदले में सम्मान की जगह उस मरीज की पीटाई कर डाली।''

होटल रूम से कपल का सेक्स वीडियो वायरल; खिड़की पर बिना पर्दे के ही इंटिमेट हुआ, बाहर से देखकर चिल्ला रही थी पब्लिक, बनाए वीडियो