शिरोमणी अकाली दल की कोर कमेटी, वर्किंग कमेटी, जिला जत्थेदारों और हलका इंचार्जों की आपात मीटिंग 7 अगस्त को होगी: डाॅ. चीमा

Emergency Meeting of the Core Committee

Emergency Meeting of the Core Committee

चंडीगढ़/05अगस्त: Emergency Meeting of the Core Committee: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पाॅलिसी के खिलाफ चल रहे संघर्ष को तेज करने के लिए पार्टी की एक इमरजेंसी मीटिंग 7 अगस्त को 12 बजे पार्टी के मुख्य कार्यालय चंडीगढ़ में बुलाई है।

आज पार्टी के मुख्य कार्यालय से इस बारे जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सचिव डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि इस मीटिंग में कोर कमेटी, वर्किंग कमेटी, जिला जत्थेदार और हलका इंचार्ज शामिल होंगें। इस मीटिंग मं आम आदमी पार्टी की अगुवाई वाली भगवंत मान सरकार द्वारा अरविंद केजरीवाल के आदेश के तहत पंजाब की 65 हजार एकड़ उपजाउ जमीन पर जबरन कब्जा कर किसानों और खेत मजदूरों को गरीब करने की साजिश को रोकने और पंजाब की जमीन को बचाने के लिए चल रहे संघर्ष को और तेज करने संबंधी रणनीति तैयार की जाएगी।

डाॅ. चीमा ने कहा कि राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति, ब्लाॅक समितियों और जिला परिषदों के चुनावों के अलावा देश और राज्य में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर विचार विमर्श किया जाएगा।