थाना 31 पुलिस द्वारा गोल्ड चैन स्नैचिंग के सनसनीखेज मामले का किया पर्दाफाश

Thana 31 Police Exposed the Sensational Case

Thana 31 Police Exposed the Sensational Case

एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देश।

पुलिस की नाक में दम कर आतंक मचाने वाले ट्राईसिटी में गोल्ड चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक कुख्यात स्नैचर और उसके साथी को भी किया काबू।

पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से 05 सोने की चेन,एक मंगलसूत्र और दो सोने के पेंडेंट के अलावा बाइक को भी अपने कब्जे में लिया।

चंडीगढ़ के थाना 19,34,36,31,39,के अलावा मोहाली,पंचकूला के क्षेत्र एरिया में गोल्ड चैन स्नैचिंग की वारदातो का मामला सुलझा।

पीड़िता महिलाओं ने यूटी पुलिस के डीजीपी एवं एसएसपी कंवरदीप कौर का आभार जताया।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Thana 31 Police Exposed the Sensational Case: यूटी साउथ डिविजन की थाना 31 पुलिस को फिर उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली।जब पुलिस ने चंडीगढ़ के थाना 19,34,36,31,39,के अलावा मोहाली,पंचकूला के क्षेत्र एरिया में गोल्ड चैन स्नैचिंग की वारदातो के मामलो को सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में एक कुख्यात स्नैचर और उसके साथी साथ देने वाले सह आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।पकड़े गए कुख्यात स्नैचर की पहचान पंचकूला के रहने वाले 30 वर्षीय अभिषेक ओझा और उसके साथी की यूपी के आगरा के रहने वाले 28 वर्षीय अशोक कुमार के रूप में हुई है। शातिर आरोपी अभिषेक पीछे से आगरा के रहने वाला है। जिसके खिलाफ आगरा में भी तीन मामले दर्ज पाए गए हैं। बीसीए की हुई है। और मोहाली में प्राइवेट जॉब करता है। जबकि इसके साथी ने एमएससी की है।और कोरियर कंपनी में काम करता है। आरोपी अशोक मामले में उसका पूरा साथ दे रहा था।पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से 05 सोने की चेन,एक मंगलसूत्र और दो सोने के पेंडेंट के अलावा जिस पर वारदात को अंजाम देता था उस बाइक को भी अपने कब्जे में लिया।और आरोपी स्नैचर अभिषेक के कब्जे से कमानीदार चाकू भी बरामद किया।जानकारी के अनुसार पता चला कि यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते,एसडीपीओ साउथ जसविंदर सिंह की सुपरविजन में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम काफी समय से इसका पीछा कर काफी मस्कत का सामना करना पड़ा। और पुलिस को कामयाबी मिली। आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश कर  5 दिन के पुलिस रिमांड हासिल किया था।

पीड़िता महिलाओं ने यूटी पुलिस का आभार जताया

जानकारी के अनुसार पकड़े गए जिस कुख्यात स्नैचर ने पीड़िता महिलाओ को अपना शिकार बनाया था। जैसे ही उन पीड़िता महिलाओ को पता चला कि उनकी गोल्ड चैन स्नैचिंग करने वाला थाना 31 पुलिस ने पकड़ लिया तो उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस की प्रशंसा की।और खासतौर पर उन्होंने यूटी पुलिस के नए डीजीपी डॉक्टर सागर प्रीत हुडा और एसएसपी कंवरदीप कौर का भी आभार जताया।और उन्होंने कहा कि अब वह सुरक्षित होंगे।

कार्यप्रणाली

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया शातिर स्नैचर अभिषेक पीछे से आगरा का रहने वाला है।वह ऑनलाइन गेम खेलता है।शुरू में उसने स्नैचिंग की क्लिप देखी कि रिहायशी इलाके में स्नैचिंग कैसे की जाती है। उसने आगरा में स्नैचिंग की वारदातें कीं।जहाँ उसके खिलाफ थाना सिकंदराबाद,आगरा, उत्तर प्रदेश में स्नैचिंग के 03 मामले दर्ज हैं। मार्च 2025 में वह पंचकूला, हरियाणा में स्थानांतरित हो गया और एक कंपनी,मोहाली में एचआर के रूप में शामिल हो गया। उसके बाद उसने चंडीगढ़ के विभिन्न हिस्सों यानी थाना-31, 34, 39, 36 19,मोहाली,पंचकूला में कई स्नैचिंग की।इन अपराधों के लिए उसने अपनी बजाज पल्सर एन-250 मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया। वह अपनी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट उतार कर वारदातो को अंजाम देता था।वह आनंद और आसानी से पैसा कमाने के लिए स्नैचिंग करता था। वह छीनी हुई संपत्ति को कोरियर कंपनी के माध्यम से आगरा, यूपी में अपने दोस्त अशोक को भेजता था।अशोक सोने की चीज़ें अपने पास रखता था और अभिषेक ने उससे कहा था कि जब अशोक आगरा आएगा तो वह ये सोने की चीज़ें उससे ले लेगा। पुलिस ने मामले में आरोपी अभिषेक के दोस्त अशोक को भी गिरफ्तार किया है।

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सैक्टर 31 निवासी ने पुलिस को बताया था कि वह 23 जुलाई 2025 को लगभग 8:30 बजे जब वह अपने घर लौट रही थी।तो उसने देखा कि एक बाइक सवार उसके आगे से गुजर रहा था। रास्ते में, एएफएफडब्ल्यूए कॉम्प्लेक्स 12 विंग को पार करते समय उसने देखा कि एक बाइक सवार एएफएफडब्ल्यूए कॉम्प्लेक्स के पास खड़ा था। अचानक उसे एहसास हुआ कि बाइक सवार ने उसका मंगलसूत्र छीन लिया और उसी बाइक पर भाग गया था। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

थाना 31 पुलिस की कारगुज़ारी

जानकारी के अनुसार थाना 31 पुलिस द्वारा अब तक नशीला पदार्थ,स्नैचिंग,लूटमार,हत्या का प्रयास,हत्या,शराब की तस्करी जुआ/सट्टा और अन्य आपराधिक मामलों को सुलझा चुकी है।
जिसमें हाल ही पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले आरोपी प्रदीप उर्फ दीपक को 12.36 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया।आरोपी नशा तस्कर हरिओम उर्फ रोटल को 15.41 ग्राम हेरोइन,अवैध रूप से शराब बेचने से बाज ना आने पर आरोपी कबाड़ी डीलर के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले में कमानीदार चाकू रखने के मामले में तीन आरोपियो विनोद रोहित और संदीप को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दो शातिर आरोपियो को 10 घंटे के भीतर पिस्टल और देशी कट्टा रखने के मामले में गिरफ्तार किया जिनकी पहचान राम दरबार निवासी विनोद और पंचकूला निवासी हरदेव सिंह के रूप में हुई, हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर मामले को सुलझाया। जिनकी पहचान रोशन भैया,रवि,और अरुण के रूप में हुई थी। स्नैचिंग के मामले में पुलिस ने आरोपी ऋतिक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 हजार रुपए की नकदी,एक पर्स,और कुछ दस्तावेज बरामद किए, पुलिस ने गाजे की सप्लाई करने वाले आरोपी प्लंबर दीपक कुमार को गिरफ्तार किया था जिसके कब्जे से पुलिस ने 9.055 किलो गांजा बरामद किया था। पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में दो आरोपी आकाश और दीपक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक गोल्ड किटी सेट, इयररिंग, मंगलसूत्र, नोज पिन, सिल्वर चैन और पेजेबा बरामद की थी।