डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस ने घर से कीमती समान चोरी के मामले में आरोपी को किया काबू

डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस ने घर से कीमती समान चोरी के मामले में आरोपी को किया काबू

District Crime Cell Police Arrested the Accused

District Crime Cell Police Arrested the Accused

एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देश।

पकड़े गए आरोपी के घर से चोरी का समान 08 जोड़ी और 01 सिंगल टॉप्स (कान की बाली),2 लॉकेट और एक मोबाइल फ़ोन बरामद। 

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। District Crime Cell Police Arrested the Accused: यूटी पुलिस के सैक्टर 24 स्थित डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस ने घर से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब के जिला फिरोजपुर के रहने वाले 24 वर्षीय लवप्रीत सिंह उर्फ लाडी के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 8 जोड़ी ओर एक सिंगल टॉप्स(कान की बाली) दो लॉकेट और एक सैमसंग गैलेक्सी ए-70 मोबाइल फोन आरोपी के घर से बरामद किया है। जानकारी के अनुसार डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस को 3 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना 17 क्षेत्र एरिया  अंतर्गत घर से चोरी करने वाला आरोपी पंजाब के जिला फिरोजपुर में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते डीएसपी विजय की सुपरविजन में डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसपाल सिंह भुल्लर की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुंरत उसे गिरफ्तार कर लिया। हाल ही में डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस ने गैस सिलेंडर चोरी करने के मामले में आरोपियों की धरपकड़ की थी।और भारी मात्रा में चोरी के सिलेंडर बरामद किए थे।

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सैक्टर 23 निवासी पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि वह 24 जुलाई को सुबह 9 बजे अपने घर से जीएमसीएच सेक्टर 32 स्थित अपनी ड्यूटी पर गई थी। जब वह उसी दिन शाम करीब 6 बजे वापस लौटीं तो उन्होंने पाया कि उनके घर की लाइट जल रही थी और पीछे का दरवाजा खुला हुआ था। जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जाँच की तो पाया कि लगभग 11.30 बजे, एक युवक खिड़की तोड़कर पीछे से उनके घर में आया और 10 जोड़ी टॉप्स (कान की बालियाँ), लगभग 50 हजार रुपये नकद,एक सैमसंग गैलेक्सी ए-70 मोबाइल फोन और कुछ घरेलू सामान चुरा ले गया। मामले की सूचना तुरंत थाना 17 पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। लेकिन मामले को डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल ने सुलझा लिया।