लॉस एंजेल्स के म्यूजिक फेस्टिवल में गोलीबारी, 2 की मौत 6 जख्मी, कौन है हमलावर?

What is Motive behind US Firing
लॉस एंजिल्स: What is Motive behind US Firing: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स शहर में हुई सामूहिक गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. ये हमला एक पार्टी के दौरान हुआ. हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है. हमलावरों के पकड़े जाने को लेकर कोई खबर नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग (एलएपीडी) के अनुसार यह घटना सोमवार को लगभग 1 बजे (0800 जीएमटी) 14वें प्लेस और ग्रिफिथ एवेन्यू के पास हुई जहां कई पार्टियां चल रही थी.
पुलिस अधिकारियों ने रविवार देर रात किसी व्यक्ति को 50 से अधिक लोगों की एक सभा में अनधिकृत रूप से प्रवेश करते देखा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार अधिकारियों ने पार्टी को बंद करा दिया और एक व्यक्ति को बंदूक रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. कुछ घंटों बाद गोलीबारी की खबर मिलने पर पुलिस उसी स्थान पर लौटी और पाया कि आठ लोगों को गोली लगी थी.
एक व्यक्ति को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि 52 वर्षीय महिला की बाद में अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घायल हुए छह लोगों की उम्र 26 से 62 वर्ष के बीच है. इनमें से दो की हालत गंभीर बतायी गई. अधिकारियों ने किसी गिरफ्तारी की घोषणा नहीं की है और न ही किसी संभावित कारण का पता लगाया है. जाँच जारी है.
इससे पहले शुक्रवार को स्थानीय मीडिया ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों के हवाले से बताया कि अमेरिकी राज्य मोंटाना के एनाकोंडा में एक बार में हुई गोलीबारी में चार लोग मारे गए. ये हमला दक्षिण-पश्चिमी मोंटाना के एनाकोंडा शहर स्थित एक बार में हुई. इस घटना में हमलावर की पहचान माइकल पॉल ब्राउन के रूप में हुई.
पोस्ट में कहा गया, 'आपको सूचित किया जाता है कि गोलीबारी का संदिग्ध व्यक्ति सशस्त्र और खतरनाक है.' अधिकारियों ने फेसबुक पर संदिग्ध की तस्वीर पोस्ट की और लोगों को स्टम्पटाउन क्षेत्र और आसपास के इलाकों से दूर रहने की सलाह दी.
बता दें कि अमेरिका के मैनहट्टन में बीते महीने के आखिर में गोलीबारी की घटना हुई थी. एक कॉर्पोरेट कार्यालय की इमारत के पास अंधाधुंध फायरिंग की गई. इस हमले में पांच लोगों की जान चली गई थी.