BREAKING
चंडीगढ़ की पूर्व सांसद पर करीब 13 लाख रुपये बकाया; किरण खेर ने नहीं चुकाया सरकारी मकान का पैसा, पेनल्टी लग रही, नोटिस जारी पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड; हाईकोर्ट ने कहा- ये निजता के अधिकार का उल्लंघन, इस मामले की चल रही थी सुनवाई चंडीगढ़ में पूर्व DIG सड़कों पर कूड़ा बीनते; 87 साल के इंदरजीत सिंह ने कहा- मुझे साफ-सफाई पसंद, लोग देखते हैं तो पागल बोलते जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर PM मोदी का बयान; 14 घंटे बाद 2 लाइन का स्टेटमेंट, उधर गृह मंत्रालय से भी नोटिफिकेशन जारी राष्ट्रपति ने जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर किया; विदाई भाषण भी नहीं देंगे! अचानक उपराष्ट्रपति पद छोड़ने से भारी राजनीतिक हलचल

पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड; हाईकोर्ट ने कहा- ये निजता के अधिकार का उल्लंघन, इस मामले की चल रही थी सुनवाई

Chhattisgarh High Court Said Husband Cant Ask For Wife Phone Password

Chhattisgarh High Court Said Husband Cant Ask For Wife Phone Password

Wife Husband Case: आजकल शादीशुदा लोगों के मामले कुछ ज्यादा ही कोर्ट पहुंच रहे हैं। कहीं पत्नी अपने पति से परेशान है तो कहीं पति अपनी पत्नी से। वहीं अब पति-पत्नी के एक मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की एक बड़ी टिप्पणी सामने आई है। पति द्वारा कॉल डिटेल्स मांगने की याचिका पर सुनवाई करते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने यह साफ कह दिया है कि, पति अपनी पत्नी से उसकी इच्छा के बिना फोन का पासवर्ड भी नहीं ले सकता है।

पत्नी का सेक्स से इनकार करना पति पर क्रूरता; हाईकोर्ट ने महिला की याचिका खारिज की, यह भी कहा- बाहरी संबंध का संदेह भी ठीक नहीं

हाईकोर्ट ने कहा कि, पति अपनी पत्नी को मोबाइल फोन या बैंक खातों के पासवर्ड या उसकी अन्य निजी जानकारी को साझा करने के लिए बिलकुल भी मजबूर नहीं कर सकता है। ऐसा करना निजता के अधिकार का उल्लंघन होगा, जो परिस्थितियों के अनुसार घरेलू हिंसा की श्रेणी में भी आ सकता है। हाईकोर्ट में दाखिल इस याचिका में पति ने पत्नी की कॉल डिटेल्स मांगते हुए उसे चरित्रहीन ठहराने की कोशिश की थी। पति ने पत्नी पर अवैध संबंध का संदेह जताया है।

सेक्स की इच्छा कंट्रोल करें लड़कियां; हाईकोर्ट की इस टिप्पणी पर अब सुप्रीम कोर्ट का पारा चढ़ा, यह क्या कह दिया

बताया जाता है कि, याचिकाकर्ता पति इससे पहले इस याचिका लेकर फैमिली कोर्ट भी पहुंचा था। जहां उसने तलाक की भी मांग की थी। उसने बताया कि उसकी पत्नी उसके साथ क्रूर व्यवहार कर रही है। उसके साथ उसका बर्ताव ठीक नहीं है। फैमिली कोर्ट में सुनवाई के दौरान पत्नी की कॉल डिटेल्स भी मांगीं। इसके अलावा कोर्ट में सुनवाई के दौरान पति ने एसएसपी के पास आवेदन देकर भी कॉल डिटेल्स की मांग की। इधर फैमिली कोर्ट ने पति के कॉल डिटेल्स की मांग को खारिज कर दिया।

पत्नी के साथ 'अप्राकृतिक सेक्स' रेप नहीं; हाईकोर्ट ने पति पर दर्ज केस खारिज किया, सहमति को बताया महत्वहीन, और क्या टिप्पणी की?

इसके बाद पति ने फैमिली कोर्ट के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। अब हाईकोर्ट ने भी इससे मना कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि कॉल डिटेल्स जैसी गोपनीय जानकारी की मांग संविधान के अनुच्छेद 21 में निहित निजता के अधिकार का उल्लंघन मानी जाएगी। कोर्ट ने कहा कि, विवाह का मतलब यह नहीं कि पति को स्वचालित रूप से पत्नी की हर निजी जानकारी पर अधिकार मिल जाता है।

पत्नी ऑफिस में फोन कर-करके पति की पूछताक्ष करे तो यह मानसिक प्रताड़ना, चंडीगढ़ में कोर्ट ने दिया तलाक का आर्डर