जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर PM मोदी का बयान; 14 घंटे बाद 2 लाइन का स्टेटमेंट, उधर गृह मंत्रालय से भी नोटिफिकेशन जारी

PM Modi statement on Jagdeep Dhankhar resignation as Vice President
Jagdeep Dhankhar resigns: भारत के उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। इसी के साथ ही धनखड़ के इस्तीफे को लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। लगभग 14 घंटे बाद धनखड़ के इस्तीफे पर पीएम मोदी ने 2 लाइन का स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर जारी किया है। इससे पहले इस्तीफे को लेकर लंबा समय बीत जाने के बाद भी पीएम की कोई प्रतिक्रिया न आने पर कई सवाल खड़े हो रहे थे। विपक्ष ने इस पर सीधा निशाना साधा था।
क्या कहा पीएम मोदी ने?
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है, "जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं." बता दें कि, बीजेपी के बड़े नेताओं में अभी सिर्फ पीएम मोदी ने ही सोशल मीडिया पर जगदीप धनखड़ को लेकर इस तरह का पोस्ट किया है। गृह मंत्री अमित शाह या अन्य नेताओं की तरफ से अब तक ऐसा कोई बयान नहीं आया है।
गृह मंत्रालय से भी नोटिफिकेशन जारी
इधर राष्ट्रपति द्वारा जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद गृह मंत्रालय से भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे पहले इस्तीफे पर पुनर्विचार करने से धनखड़ ने मना कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी भी मिल रही है कि जगदीप धनखड़ विदाई भाषण भी नहीं देंगे। यानि यह कहा जा रहा है सरकार द्वारा उनके लिए विदाई समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। जगदीप धनखड़ ने भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में काम किया। उनका कार्यकाल पूरा होने में अभी काफी समय था।
जगदीप धनखड़ के द्वारा उपराष्ट्रपति पद से दिया गया इस्तीफ़ा मंजूर हो गया है। गृह मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी। #vicepresidentofindia #JagdeepDhankhar #JagdeepDhankharResigns @HMOIndia pic.twitter.com/ZmlshSd5Sc
धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद छोड़ने से भारी राजनीतिक हलचल
फिलहाल, धनखड़ के अचानक उपराष्ट्रपति पद छोड़ने से देश की राजनीति में भारी हलचल पैदा हो गई है। जगदीप धनखड़ के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है। बता दें कि, 21 जुलाई की रात जगदीप धनखड़ ने भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया। जगदीप धनखड़ ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को भेजा था। धनखड़ ने कहा है कि ''मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के अनुसार तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं।''
वहीं इस्तीफे के पीछे धनखड़ ने 'खराब स्वास्थ्य और चिकित्सा सलाह' का हवाला दिया है। हालांकि हेल्थ ग्राउंड पर दिए गए धनखड़ के इस्तीफे को कोई जल्दी से स्वीकार नहीं कर पा रहा है और कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। विपक्ष ने इस पर बेहद हैरानी जताई है। इस्तीफे से पहले जगदीप धनखड़ संसद सत्र के पहले दिन की कार्यवाही में सामान्य रूप से शामिल हुए थे। इसके बाद वह शाम को विपक्ष के सांसदों से मिले भी। किसी को यह नहीं लगा कि वह इस्तीफा देने जा रहे हैं।
विपक्ष का कहना है कि, जगदीप धनखड़ का अचानक इस्तीफा सामान्य नहीं है। उन्होंने इस्तीफा दिया नहीं है, बल्कि उनसे इस्तीफा लिया गया है, उनके और मोदी सरकार के बीच संबंध अब ठीक नहीं लग रहे। यह मोदी सरकार की राजनीतिक चाल है। फिलहाल अब सवाल यह है कि देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर काफी चर्चा है।