मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला विमान; लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा टला, कोच्चि से यात्रियों को लेकर आ रहा था, बॉडी पार्ट्स को नुकसान

Mumbai Airport Plane Sliped

Mumbai Airport Plane Sliped At Runway During Landing From Kochi

Mumbai Airport Plane Sliped: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से लगातार जिस तरह से विमानों को लेकर खबरें सामने आ रहीं हैं। वो डरा देती हैं। आज सोमवार सुबह मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया। दरअसल, यहां Air India का एक यात्री विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया और इसके बाद अनियंत्रित हो गया। गनीमत रही कि, पायलट ने समय से सूझबूझ दिखाते हुए विमान को कंट्रोल कर लिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित रखा।

हालांकि, इस हादसे के दौरान विमान में मौजूद सभी यात्रियों की सांसें एक बार के लिए थम सी गईं थीं। वो दहशत में आ गए। बताया जा रहा है कि, इस हादसे में सभी यात्री और क्रू मेंबर तो सुरक्षित हैं लेकिन विमान के बॉडी पार्ट्स को नुकसान पहुंचा है। विमान के विंग्स और इंजन को नुकसान हुआ है। फिलहाल सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकालने के बाद विमान की जांच की जा रही है।

उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की

कोच्चि से यात्रियों को लेकर आ रहा था

जानकारी के अनुसार, मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह हादसा सुबह 9:30 बजे के आसपास हुआ। उस समय एयर इंडिया का यह विमान कोच्चि से उड़ान भरने के बाद यहां लैंड कर रहा था। जहां लैंडिंग के दौरान रनवे पर बारिश का पानी होने से विमान अचानक फिसल गया और रनवे से बाहर हो गया। मुंबई में देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही थी। जिस वजह से रनवे पर बारिश का पानी भरा हुआ था। हादसे के बाद विमान की तस्वीरें सामने आईं हैं। देखें

Mumbai Airport Plane Sliped At Runway During Landing From Kochi

Mumbai Airport Plane Sliped At Runway During Landing From Kochi

Mumbai Airport Plane Sliped At Runway During Landing From Kochi