Delhi Wife Murdered Husband: पति को पहले नींद की गोलियां दीं, फिर करंट लगाकर मारा; अब दिल्ली में पत्नी का खौफनाक कांड
BREAKING
मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला विमान; लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा टला, कोच्चि से यात्रियों को लेकर आ रहा था, बॉडी पार्ट्स को नुकसान हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; आलोक कुमार रॉय DG जेल बनाए गए, 1 ही महीने के अंदर दूसरी बार ट्रांसफर, पूरी लिस्ट देखें राहुल गांधी ने मीडिया से कहा- सदन में मुझे बोलने नहीं देते; संसद सत्र के पहले दिन ही हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित की गई पति को पहले नींद की गोलियां दीं, फिर करंट लगाकर मारा; अब दिल्ली में पत्नी का खौफनाक कांड, प्रेमी के साथ रहने की चाह में की हत्या बरेली में कार सवारों की दबंगई... होमगार्ड बोनट पर लटका, चालक 5 किलोमीटर तक दौड़ाता रहा गाड़ी

पति को पहले नींद की गोलियां दीं, फिर करंट लगाकर मारा; अब दिल्ली में पत्नी का खौफनाक कांड, प्रेमी के साथ रहने की चाह में की हत्या

Delhi Wife Murdered Husband Due To Affair With Cousin Brother-in-Law

Delhi Wife Murdered Husband Due To Affair With Cousin Brother-in-Law

Delhi Wife Murdered Husband: देश में अब आएदिन पति मारे जा रहे हैं। प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी हत्या कर दे रही है। पिछले कुछ ही दिनों के अंदर न जाने कितने ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। यह एक खतरनाक ट्रेंड है और अब स्थिति विकराल होती जा रही है। दरअसल, अब राजधानी दिल्ली से एक ऐसा ही खौफनाक मामला सामने आया है। दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक पत्नी ने अपने चचेरे देवर से प्रेम के चलते अपने पति (36 साल) की बेरहमी से हत्या कर दी।

पत्नी और प्रेमी दोनों ने इस हत्या को अंजाम देने के लिए बड़े शातिर ढंग से योजना बनाई। हालांकि, दोनों के कांड से पर्दा जल्दी ही उठ गया और अब दोनों ही पुलिस की गिरफ्त में हैं। आरोपी पत्नी और प्रेमी की पहचान सुष्मिता और राहुल के रूप में हुई है। वहीं मृतक पति की पहचान करण के रूप में हुई है। इस हत्याकांड से करण के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। खास तौर से बेटे की हत्या से मां का कलेजा फटा जा रहा है। वहीं इलाके के लोग भी इस हत्याकांड को लेकर सन्न रह गए हैं।

पत्नी से तलाक की खुशी में 40 लीटर दूध से नहाया शख्स; बोला- मैं मुक्त हो गया, बार-बार प्रेमी संग भाग जाती थी, मैंने बहुत चुप्पी साधी

पहले नींद की गोलियां दीं, फिर करंट लगाकर मारा

बताया जाता है कि, करण और सुष्मिता अपने 6 साल के बेटे के साथ उत्तम नगर इलाके में रहते थे। करण किसी निजी कंपनी में अच्छी ख़ासी नौकरी करता था। उसकी अधिकतर नाइट ड्यूटी लगती थी। इधर करीब दो साल से सुष्मिता का अफेयर चचेरे देवर राहुल से चल रहा था। राहुल का घर पर करण के पीछे से आना-जाना था। लेकिन करण को भाभी-देवर के रिश्ते के चलते कभी शक नहीं हुआ। आखिर में सुष्मिता और राहुल ने साथ रहने के लिए करण को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

सुष्मिता यह चाह रही थी कि करण को मारने के बाद उसकी संपत्ति भी उसे मिल जाएगी और वह अपने प्रेमी के साथ भी रह सकेगी। पत्नी सुष्मिता ने करण को मारने के लिए पहले उसके खाने में नींद की गोलियां मिलाईं। खाना खाने के बाद जब वह बेहोश हो गया। इस दौरान वह लगातार राहुल से चैट कर रही थी। वह बता रहा था कि आगे क्या-क्या करना है। बताया जाता है कि, करण के बेहोश होने के बाद सुष्मिता ने उसे बिजली का करंट लगाया। उसे बिजली के कई झटके लगाए गए। जिससे करण की मौत हो गई।

बॉयफ्रेंड संग पति का गला दबाया, फिर सांप को बना दिया 'कातिल'; जहरीले वाइपर ने लाश को 10 बार डसा, पत्नी की कत्ल स्क्रिप्ट ने हिला दिया

चचेरे देवर राहुल के साथ सुष्मिता

Delhi Wife Murdered Husband Due To Affair With Cousin Brother-in-Law

पोस्टमार्टम में खुलासा

करण की हत्या के बाद सुष्मिता ने गज़ब ड्रामा किया कि पति की करंट लगने से मौत हो गई। परिवार और लोगों को उसने यही जानकारी दी और रोती रही। परिवार और लोगों को भी लगा कि करण की मौत करंट लगने से हुई है। इधर इस मामले को लेकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम करना होगा। लेकिन सुष्मिता ने पोस्टमार्टम पर आनाकानी की। जिससे घरवालों को और पुलिस को शक हुआ। वहीं दूसरी तरफ पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से सभी को हैरान कर दिया।

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में साफ हो गया कि करण को नींद की गोलियां खिलाई गईं थीं। इसके बाद घर के अंदर ही बिजली का झटका देकर तड़पातड़पा कर उसे मारा गया। इस बीच पुलिस ने सुष्मिता का मोबाइल फोन अपने कब्जे में लिया और छानबीन की तो राहुल के साथ उसके चैट मिले। सुष्मिता और उसके प्रेमी की चैट ने राज खोल दिया और दोनों गिरफ्तार हो गए। इस मामले की चर्चा अब पूरे देश में हो रही है।

सगे फूफा के प्यार में पत्नी ने पति की हत्या करवाई; सुपारी देकर शूटर हायर किए, लोकेशन भेज रही थी, 45 दिन पहले ही हुई थी शादी

वहीं इलाके के लोग तो बेहद हैरान हैं। उनका कहना है कि सुष्मिता सीधी-सादी दिखती थी। यह कभी नहीं सोचा था कि वह इतना भयानक काम कर डालेगी। लोगों का कहना है कि अगर पति से नहीं बन रही थी तो उसे छोड़ देती, तलाक ले लेती या घर छोड़ देती, लेकिन किसी की जान लेना किसी भी हालत में ठीक नहीं है। वहीं करण की मां कहना है कि उन्हें कभी इस बात की भनक तक नहीं लगी कि उनकी बहू के मन में उनके बेटे के लिए इतनी नफरत है।

पत्नी ने पति को कॉफी में दिया जहर; एक्स्ट्रा अफेयर का खुलासा होने के बाद जान लेने की प्लानिंग की, 2 साल पहले ही हुई थी शादी

 

पत्नी ने पति को बेहोश कर नदी में फेंका; प्रेमी संग मिलकर हत्या को अंजाम, पुलिस को लापता होने की जानकारी दी, शव मिलने पर पर्दाफाश