अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार

Support the ongoing Protest at Anangpur Chaupal
अनंगपुर संघर्ष समिति के एक इशारे पर साथ खड़ी दिखाई देगी खापे
गांव की मलकियत को हड़पने नहीं दिया जाएगा: खापों के सरदार
फरीदाबाद, । दयाराम वशिष्ठ: Support the ongoing Protest at Anangpur Chaupal: अनंगपुर संघर्ष समिति के तत्वाधान में एतिहासिक गांव अनंगपुर चौपाल पर 20 वे दिन चल रहे अनिश्चितकालीन धरने का समर्थन करने रविवार को पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदारों ने एक स्वर में कहा कि हम सभी अनंगपुर संघर्ष समिति के एक इशारे पर आप खड़े दिखाई देंगे। किसी भी हालत में सरकार को तानाशाही रवैया नहीं अपनाने देंगे। गांव की मलकियत को सरकार को हड़पने नहीं देंगे, गांव की मलकियत गांव की ही रहेगी। 1300 साल पुराना गांव किसी भी हालत में उजडऩे नहीं दिया जाएगा। जिस जमीन की मलकियत का गांव के लोगों को रजिस्ट्री करने, बेचने व खरीदने का अधिकार है वह जमीन गांव की ही रहेगी। समर्थन करने वाली खापों में 360 खाप के प्रधान सुरेन्द्र सोलंकी, 96 खाप के प्रधान नरेश प्रधान, 28 खाप के प्रधान जस्सा नम्बरदार, जाट भवन के प्रधान ज्ञानचंद चौहान, भारतीय किसान यूनियन पलवल जिले के प्रधान समंदर ङ्क्षसह चौहान, खेकड़ा खाप 365 के प्रधान जितेन्द्र धामा ,दांघण खाप के प्रधान कैप्टन विनोद कुमार , धनखड़ खाप के प्रधान बिजेन्द्र ङ्क्षसह , लाकड़ खाप से रतन ङ्क्षसह ,राठी खाप से रामबीर ङ्क्षसह ,हरबंस पहलवान औरंगाबाद , अत्तर ङ्क्षसह मीटरोल, देवेन्द्र सरपंच पलवल ,प्रवीन नम्बरदार शामिल थे।
इस अवसर पर समीति के अध्यक्ष अत्तर सिंह नेता जी, अजय पाल सरपंच, भीम सिंह ,चमन भड़ाना, जयभगवान वकील , राजकुमार भड़ाना , रिशीपाल भड़ाना , धरम भड़ाना, गौतम, शिवकुमार भगत जी , प्रेमकृष्ण आर्य , भगवत ,सुशील , योगेश , विपिन व समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। गाँव अनंगपुर संघर्ष समिति के सदस्यों ने सांसद जी का धन्यवाद किया और गाँव को इस विपत्ति से बचाने की अपील की।