सुरेश मंगला पतंजलि योग पीठ जिला फतेहाबाद के सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त

Suresh Mangala appointed as social media incharge

Suresh Mangala appointed as social media incharge

रतिया,21 जुलाई ( Suresh Mangala appointed as social media incharge) शहर के प्रसिद्ध समाज सेवी व योग के बारे में भरपूर ज्ञान रखने वाले सुरेश मंगला को पतंजलि योग समिति फतेहाबाद का जिला सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। फतेहाबाद जिले के पांचो संगठनों की लिस्ट जारी की गई है उसके अनुसार भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी-तरुण मेहता (दोबारा नियुक्ति),पतंजलि जिला प्रभारी-धर्मवीर ललित (दोबारा नियुक्ति),किसान जिला प्रभारी-देवेंद्र बजाज (नई नियुक्ति),युवा भारत जिला प्रभारी-कमल शर्मा (नई नियुक्ति),सोशल मीडिया जिला प्रभारी-सुरेश मंगला (नई नियुक्ति) की गई है। वहीं अपनी नियुक्ति के पश्चात सुरेश मंगला ने बताया कि पंतजलि योगपीठ परिवार फतेहाबाद के पांचों संगठनों के पदाधिकारियों और कर्मठ सदस्यों के माध्यम से जिले के हर गांव और पार्कों में योग की निःशुल्क योग कक्षाएं स्थापित की जाएंगी। इसके लिए संगठन द्वारा प्रतिदिन योग शिविर लगाए जाएंगे। नव नियुक्त मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार मंगला ने अपनी नियुक्ति के लिए योग गुरु रामदेव,केंद्रीय प्रभारी राकेश मित्तल,राज्य प्रभारी ईश आर्य,मंडल प्रभारी मदन गोपाल आर्य,भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला प्रभारी तरुण मेहता और पतंजलि जिला प्रभारी धर्मवीर ललित जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। वहीं उन्होंने कहा कि मैं अपने नए दायित्व को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाने का प्रयास करूँगा और पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करूँगा।