पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में चोरी के दो पहिया वाहनों पर जाली नंबर प्लेट लगाकर घूमने वाले तीन शातिर आरोपियों को किया काबू

पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में चोरी के दो पहिया वाहनों पर जाली नंबर प्लेट लगाकर घूमने वाले तीन शातिर आरोपियों को किया काबू

Police Arrested Three Criminals

Police Arrested Three Criminals

इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर बड़ी कामयाबी।

पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से 5 मोटर साइकिल,2 फर्जी नंबर प्लेट,एक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट,के अलावा 7 मोबाइल फोन भी बरामद किए।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested Three Criminals: यूटी साउथ डिविजन का अहम थाना और हर दम से मुस्तैद रहने वाले थाना 31 पुलिस को फिर उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली।जब पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में चोरी के दो पहिया वाहन पर जाली नंबर लगाकर घूमने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 मोटर साइकिल,एक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट,के अलावा 7 मोबाइल फोन भी बरामद किए है।पकड़े गए आरोपियो की पहचान ईडब्ल्यूएस कालोनी मलोया निवासी 26 वर्षीय संदीप उर्फ सनी,19 वर्षीय नीरज उर्फ कल्लू और दूसरे मामले के आरोपी की पहचान राम दरबार निवासी 25 वर्षीय नीतीश और नोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी संदीप और नीरज के कब्जे से 3 मोटर साइकिल,एक फेक नंबर प्लेट और 7 मोबाइल फोन बरामद किए। जबकि आरोपी नीतीश के कब्जे से 2 मोटर साइकिल के अलावा एक फेक नंबर प्लेट बरामद की। जानकारी के अनुसार पता चला कि यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ साउथ गुरजीत कौर के सुपरविजन में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि दो पहिया वाहनों को चोरी कर जाली नंबर प्लेट लगाकर घूमने वाले आरोपी सक्रिय है। थाना प्रभारी की मुस्तैद टीम ने पूरी तरह से एरिया में जाल बिछा दिया।और आरोपियों को अलग अलग जगहों से हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। वाहनों की रिकवरी,रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के अलावा 7 मोबाइल फोन भी बरामद किए।

क्या था मामला।

जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम में शामिल एएसआई सतनाम सिंह रविवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस औद्योगिक क्षेत्र फेज दो बीट बॉक्स के पास गश्त कर रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक सनी और कल्लू सैक्टर 34 से मोटर साइकिल चोरी कर उसकी नंबर प्लेट बदलकर बेचने के फिराक में है।और स्नैचिंग भी कर सकते है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना पुलिस की टीम ने सैक्टर 47 ए/बी टर्न के पास नाका लगा लिया। सूचना के आधार पर पुलिस ने बिना हेलमेट के एक काले रंग की स्पलेंडर बाइक पर सवार दो युवकों को रोका। जांच करने पर पता चला कि मोटर साइकिल चोरी का है।आगे की नंबर प्लेट यूपी की और पीछे वाली नंबर प्लेट चंडीगढ़ नंबर की अंकित थी। पुलिस द्वारा वेरिफाई करने पर नंबर प्लेट फेंक पाई गई। पुलिस ने दोनों आरोपी संदीप और नीरज को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।उनके कब्जे से 3 मोटरसाइकिल,एक पंजीकरण प्रमाण पत्र, 1 फर्जी नंबर प्लेट और 7 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
केस नबर दो।

जानकारी के अनुसार थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने दो पहिया वाहन चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के दो वाहन और एक फेंक नंबर प्लेट बरामद की।

क्या था मामला।

जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना 31 पुलिस की टीम में शामिल एएसआई सागर अपने अन्य पुलिस पार्टी के साथ रविवार को गश्त कर रहे थे। जब पुलिस की टीम हवाई अड्डा क्षेत्र बीएसएफ रोड के पास पर पहुंची तो पुलिस ने देखा कि एक युवक जंगल की ओर से मोटर साइकिल को धक्का देते हुए आ रहा। पुलिस को देख कर उक्त युवक ने मोटर साइकिल को वही पर। छोड़ दिया।और भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जिसकी पहचान राम दरबार निवासी नीतीश उर्फ नोनू के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपी ने मोटर साइकिल थाना 34 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत से 11 सितंबर 2024 को चोरी की थी। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी ने चोरी की मोटर साइकिल पर फेंक चंडीगढ़ नंबर लगा रखा था। जबकि वास्तविक नंबर हरियाणा का है। और कैथल के रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। जिसने पुष्टि की।