कानपुर में दरोगा ने बदमाश को भगाया, दबिश से पहले की मुखबिरी, हंसते हुए ट्रॉली बैग लेकर भागा बदमाश, पीछे से पहुंची पुलिस टीम
BREAKING
फर्नीचर मार्केट विध्वंस — प्रशासन का कदम असंवेदनशील, सैकड़ों परिवार हुए बेरोज़गार: कैलाश जैन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट

कानपुर में दरोगा ने बदमाश को भगाया, दबिश से पहले की मुखबिरी, हंसते हुए ट्रॉली बैग लेकर भागा बदमाश, पीछे से पहुंची पुलिस टीम

Video Of Chasing Away A Miscreant

Video Of Chasing Away A Miscreant

Video Of Chasing Away A Miscreant: कानपुर पुलिस कमिश्नर की अगुआई में शहर में अवैध कब्जे करने वाले गिरोहों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई शुरू की है. लेकिन बावजूद इसके कुछ पुलिस वाले ऐसे हैं जो अभी भी अपराधियों के साथ गठजोड़ करके पुलिस की छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं.

ऐसा ही एक नया मामला कानपुर से सामने आया है, जहां एक चौकी इंचार्ज पुलिस द्वारा जेल भेजे जा चुके दीनू गैंग के साथी और फरार वकील अनूप शुक्ला को छापेमारी की पूर्व सूचना देता नजर आ रहा है, जिससे वह मौके से फरार हो गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने जांच के निर्देश दिए हैं.

सीसीटीवी से खुलासा

नवाबगंज निवासी दीनू उपाध्याय उर्फ धीरज को पुलिस ने 10 मई 2025 को पिंटू सेंगर हत्याकांड में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद सामने आया कि वह जमीन पर कब्जा और जबरन वसूली करने वाले एक नेटवर्क का हिस्सा था. इसी मामले में अधिवक्ता अनूप शुक्ला का नाम भी सामने आया, जो फिलहाल फरार है. अब यह बात उजागर हुई है कि नवाबगंज थाने के जागेश्वर मंदिर चौकी प्रभारी आदित्य बाजपेई ने ही अनूप को छापे की सूचना देकर भागने में मदद की.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी हाथ में बैग लिए बाइक से पहुंचे चौकी इंचार्ज को पहले हाथ उठाकर बात करने की कोशिश करता है, फिर इंचार्ज का इशारा समझ उसके बाद उन्हीं के सामने निकल जाता है. इस दौरान आरोपी चौकी इंचार्ज को हाथ से इशारा भी करता है और चौकी इंचार्ज मुस्कुरा कर इशारों में जवाब भी देता है, और बाइक से उसके पीछे चला जाता है. इसके कुछ सेकेंड बाद पुलिस की दो गाड़ियां फोर्स के साथ वहां पहुंचती हैं, इस समय चौकी इंचार्ज फिर से अपनी बाइक से घूम के मौके पर पहुंचता है.

इस मामले में डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार का कहना है कि दरोगा छुट्टी पर था, उसे बुलवाकर पूछताछ की जा रही है, यह गंभीर मामला है, इसलिए इसकी जांच एसीपी को दी गई है.
जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.