In Himachal Pradesh, it rained heavily this time in July, most of the clouds fell in Kinnaur and Shimla; Records broken for many years.

हिमाचल प्रदेश में जुलाई में इस बार जमकर हुई बारिश, किन्नौर और शिमला में हुई सबसे ज्यादा बरसे मेघ; टूटे कई सालों के रिकॉर्ड

In Himachal Pradesh, it rained heavily this time in July, most of the clouds fell in Kinnaur and Shimla; Records broken for many years.

In Himachal Pradesh, it rained heavily this time in July, most of the clouds fell in Kinnaur and Shi

Heavy Rainfall Recorded in Himachal in July: हिमाचल प्रदेश में जुलाई में इस बार जमकर बारिश हुई। भारी बारिश ने जहां प्रदेश में करोड़ों रुपयों का नुकसान किया। वहीं कई लोगों की जान भी गई। जुलाई माह में किन्नौर में सामान्य से 206 मिलीमीटर, शिमला, कुल्लू व सिरमौर में 150 प्रतिशत से अधिक वर्षा दर्ज की गई है।

सिरमौर में 18 वर्षों के उपलब्ध रिकॉर्ड में इस बार जुलाई माह में सबसे अधिक 1092.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है जो प्रदेश में सबसे अधिक है। सिरमौर में इससे पूर्व जुलाई 2010 में 843.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।

शिमला में टूटा 18 साल पुराना रिकॉर्ड

वहीं, शिमला में 18 वर्षों के बाद जुलाई माह में सबसे अधिक 582.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जबकि 2005 में 723.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। कांगड़ा में आठ वर्षों बाद जुलाई में सबसे अधिक वर्षा हुई। 2015 में 830 मिलीमीटर के बाद इस बार 652.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

76 प्रतिशत अधिक हुई वर्षा

हिमाचल प्रदेश में जुलाई माह में इस बार सामान्य की अपेक्षा 76 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई। इस बार अन्य वर्षों की अपेक्षा कई गुना ज्यादा नुकसान हुआ है। अक्सर अगस्त माह में मानसून के दौरान सबसे अधिक नुकसान होता था और इस बार जुलाई माह में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। प्रदेश में अब तक सबसे अधिक नुकसान कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर व सोलन में हुआ है।