बहराइच में सुहागरात मनाने कमरे में गए पति-पत्नी, सुबह बिस्तर पर ही पड़े मिले इस हाल में

बहराइच में सुहागरात मनाने कमरे में गए पति-पत्नी, सुबह बिस्तर पर ही पड़े मिले इस हाल में

Honeymoon Became the Last Night

Honeymoon Became the Last Night

Honeymoon Became the Last Night: बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सुहागराज की सेज पर एक नवविवाहित दंपती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिस घर में नई बहू के आने की खुशियां मनाई जा रही थी अचानक ही वो खुशियां मातम में बदल गई. बेटा बहू के शव देखकर घर में कोहराम मच गया. पूरे गांव में चीख पुकार मच गई है. बेटी और बेटे दोनों के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद ही नवविवाहित दंपति की मौत के कारणों का पता लग पाएगा.

दरअसल मामला कैसरगंज के गोड़हिया नंबर चार का है. गोड़हिया नंबर चार में रहने वाले प्रताप की शादी मंगलवार 30 मई को को गोड़हिया नंबर दो के गुल्लनपुरवा गांव की रहने वाली पुष्पा यादव के साथ हुई थी. धूमधाम से बारात दुल्हन के दरवाजे पहुंची थी.सभी बराती और घराती नाच गाना कर रहे थे. शादी की सारी रस्में पूरे रीतिरिवाज के साथ समपन्न हुई. जिसके बाद बुधवार को दूल्हा अपनी दुल्हन को हंसी खुशी विदा कराकर गांव अपने घर ले आया. घर में नई बहू के स्वागत की पूरी तैयारी की गई थी. सभी बहुत खुश थे.

नव दंपति ऐसे सोए कि फिर कभी नहीं उठे (The newly married couple slept like they never woke up again)

रात को नव दंपति सोने के लिए अपने कमरे में गए. जिसके बाद आज सुबह काफी देर होने के बाद भी दोनों के कमरे का दरवाजा नहीं खुला. शुरूआत में परिवार के लोगों ने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब ज्यादा समय बीतने पर भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो परिवार के लोगों ने उनके कमरे का गेट खटखटाया. कोई आवाज और खटपट नहीं होने पर परिवार के लोग परेशान हो गए. जिसके बाद खिड़की से झांकने पर जब कमरे में देखा तो पुष्पा और प्रताप बेड पर बेसुध पड़े थे.

उसके बाद परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़ा और कमरे में घुसे तो देखा दोनों मृत पड़े हुए थे. ये देख कोहराम मच गया, इस बात की सूचना लड़के वालों ने लड़की पक्ष के लोगों को दी तो उनके भी होश उड़ गए. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस का कहना है कि जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

यह पढ़ें:

पूर्व सपा विधायक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: प्रशासन ने 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क की, भाई की जमानत याचिका भी खारिज

बरेली में दो नाबालिग सगी बहनों को ले जाते हुए पकड़े गए युवक, लोगों ने पकड़कर की पिटाई

मां श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा मामले में अहम फैसला, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को किया खारिज