अगर आपको भी है Hair Fall की समस्या तो घर पर त्यार करे ये हेयर मास्क फिर नहीं झड़ेंगे बाल 
BREAKING
ब्रह्मलीन हुए जैन मुनि अभय कुमार जी महाराज; चंडीगढ़ में शरीर त्यागा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, नम हुईं आंखें चंडीगढ़ में तेज रफ्तार Thar का कहर; 2 युवतियों को कुचला, देव समाज कॉलेज के पास यह भीषण हादसा, चालक मौके से भागा हरियाणा IPS पूरन कुमार पंचतत्व में विलीन; भाई और बेटियों ने चिता को दी मुखाग्नि, सुसाइड के 8 दिन बाद हो सका अंतिम संस्कार पहले एयर स्ट्राइक, 12 अफगानियों की मौत, फिर पाकिस्तान में घुसकर तालिबान का हमला, 12 घंटे में क्या क्या हुआ? इंस्टा क्वीन मुस्कान मिश्रा का सियासी करियर खतरे में... सपा ने राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया, महंत राजू दास से मुलाकात बना कारण

अगर आपको भी है Hair Fall की समस्या तो घर पर त्यार करे ये हेयर मास्क फिर नहीं झड़ेंगे बाल 

fengureek hair mask

How to control hair fall with this home made hair mask

Hair Fall Solution : आजकल जिसे देखो बाल झड़ने की समस्या से परेशान है। जब कम उम्र में बाद झड़ने लग जाएं तो ये डर हमेशा बना रहता है कि शादी की एज में पहुंचते वक्त कहीं गंजापन का शिकार न होना पड़े। औरतो के मुकाबले ये परेशानी ज्यादा जल्दी पुरषो को झेलनी पड़ती है  इससे बचने के लिए कई लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल बेस्ट हेयर प्रोडक्ट्स यूज करते हैं, लेकिन कई बार ये प्रोडक्ट हमारे लिए नुकसानदेह बन जाते है ऐसे में जो लोग हेयर फॉल से परेशान हैं उनके लिए घर में ही आसान तरीके से हेयर मास्क त्यार किया जा सकता है जिससे बाल झड़ने की समस्या को रोका जा सकता है। आइए जानते है कौनसी से चीज़ से ये हेयर मास्क त्यार किया जाता है। 

मेथी दाने से बनता है Hair Mask 
मेथी (Fenugreek) में विटामिन C, प्रोटीन और आयरन होता है, जिससे हेयर स्कैल्प को मजबूती मिलती है। अगर इसका हेयर मास्क आप एक हफ्ते में 2 दिन लगाएंगे तो बाल झड़ने की समस्याओं को दूर हो जाएगी। इसकी खास बात ये है कि ये हेयर मास्क हमें डैंड्रफ और सफेद बालों से भी बचाते हैं

कैसे तैयार करें हेयर मास्क?
मेथी के हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आप 2 बड़े चम्मच मेथी दाने और 2 अंडों की जरूरत होगी। आप रातभर मेथी के दाने को पानी में भिगो कर रख दें और सुबह इसे पीसकर पेस्ट तैयार कर लें, अब 2 अंडे को इसके साथ मिक्स कर लें, तो मेथी दाना हेयर मास्क तैयार हो जाएगा।

बालो में लगाने की विधि 
मेथी दाना हेयर मास्क का पूरा फायदा आपको तभी मिलेगा जब इसे सही तरीके से लगाने का आपको पता हो। इसके लिए सबसे पहले आप अपने बालों को अच्छी तकह साफ कर लें। फिर हेयर मास्क को स्कैल्प में लगाएं और करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें। आखिर में बालों को साफ पानी से धो लें। कुछ दिनों तक इस प्रक्रिया को दोहराएंगे तो बालों में मजबूती आ जाएगी और हेयर फॉल से छुटकारा मिल जाएगा।