How Many Traffic Challans on Holi in Chandigarh: चंडीगढ़ में होली पर इतने सारे चालान

चंडीगढ़ में होली पर इतने सारे चालान; ट्रैफिक पुलिस ने डाटा दिया, जरा आप भी देख लें

How Many Traffic Challans on Holi in Chandigarh

How Many Traffic Challans on Holi in Chandigarh

How Many Traffic Challans on Holi in Chandigarh: चंडीगढ़ में होली के मद्देनजर यहां की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस काफी सतर्क रही। त्योहार पर शहर में कोई अप्रिय घटना न होने पाए और कानून व्यवस्था बनी रहे। इसके चलते चंडीगढ़ पुलिस के 850 से अधिक पुलिस कर्मियों को शहर में तैनात किया गया था। इन पुलिस कर्मियों ने शहर में गुंडागर्दी, ईव-टीजिंग, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने और साथ ही लापरवाही और खतरनाक ड्राइविंग करने वालों पर बखूबी नजर रखी और इस दौरान धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत कुल 14 कार्रवाई में 21 लोगों को हिरासत में भी लिया। वहीं एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी गई। साथ ही दो व्यक्तियों पर 185 एमवी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। चंडीगढ़ पुलिस ने बताया कि, होली के मौके पर पुलिस थाने के कर्मचारियों द्वारा कुल 121 चालान काटे गए और 92 वाहनों को इंपाउंड किया गया है।

 How Many Traffic Challans on Holi in Chandigarh
How Many Traffic Challans on Holi in Chandigarh

वहीं होली के दिन चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने जमकर चालान काटे हैं। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने होली के त्योहार पर वाहनों के चालानों का डाटा जारी किया है। जिसके मुताबिक, शहर में 8 मार्च को कुल 1219 वाहनों के चालान किए गए हैं। साथ ही कुल 146 वाहनों को जब्त भी किया गया है।

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, होली के अवसर पर जश्न और हुड़दंग के बीच जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की गई थी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों पर कुल 10 एंटी-ड्रंकन ड्राइविंग नाके लगाए गए थे और पूरे शहर में वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में लगभग 300 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।  

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि,  एंटी-ड्रंकन ड्राइविंग नाके के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 60 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जबकि शराबियों के 29 वाहन जब्त कर लिए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी कि, रेड लाइट जंप में 364 चालान हुए हैं। ओवर स्पीडिंग में 265, ज़ेब्रा क्रॉसिंग क्रॉस होने के चलते 146, बिना हेलमेट और ट्रिपलिंग के चलते 332, नशे में वाहन चलाने के चलते 60 और अन्य 52 चालान काटे गए हैं।

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इस प्रकार होली पर कुल 1219 वाहनों के चालान किए गए। जबकि एंटी-ड्रंकन ड्राइविंग के 29 वाहनों के साथ कुल 146 वाहनों को जब्त किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, जो भी चालान हुए हैं वो पुलिस कर्मियों के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों से भी काटे गए हैं।

 How Many Traffic Challans on Holi in Chandigarh
How Many Traffic Challans on Holi in Chandigarh

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी