उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वैन पर पलटा ट्रक, दबकर 10 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
BREAKING
'रिश्वत लेते पकड़ा तो फिल्मी स्टाइल में चीखने लगा'... कर्नाटक के इस पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर दौड़ रहा, देखिए हरियाणा में फर्जी CBI इंस्पेक्टर गिरफ्तार; सोनीपत में पुलिस ने दबोचा, लोगों के सामने रौब झाड़ता घूम रहा था, शक होने पर कार्रवाई जालंधर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी; ईमेल के जरिए भेजा गया मैसेज, पुलिस-बम स्क्वायड और फायर टीम मौके पर, जांच जारी 'मुसलमानों को गालियां देने से भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा'; बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- हिंदु खुद अपनी कमियां सुधारें तिरुमाला लड्डू पर झूठ के लिए नायडू, पवन को भक्तों से माफी मांगनी चाहिए

उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वैन पर पलटा ट्रक, दबकर 10 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

Moradabad Accident

Moradabad Accident

मुरादाबाद: Moradabad Accident: भगतपुर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे मिनी लोडर(छोटा हाथी) और डीसीएम की भिड़त में 10 लोगों की मौत हो गयी। इस दर्दनाक हादसे (traumatic accident) में कई लोग घायल हुए हैं। घायलों में सात कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल (District Hospital) से रेफर कर दिया। घायल और मरने वाले अधिकतर लोग भोजपुर थाने के कोहरबाकू गांव के रहने वाले हैं।

कोहरबाकू गांव निवासी शब्बीर अहमद के बहनोई अंसार हुसैन रामपुर की स्वार तहसील के खेमपुर गांव में रहते हैं। रविवार को उनकी भांजी की शादी थी। शब्बीर अपने खानदान के लोगों के साथ मिनी लोडर (mini loader) में सवार होकर भात देने के लिए खेमपुर के लिए निकले थे। मिनी लोडर में महिला पुरुष समेत 20 से अधिक लोग सवार थे।

दलपतपुर-काशीपुर रोड पर दोपहर करीब डेढ़ बजे सामने से आ रही डीसीएम की मिनी लोडर से भिड़त हो गयी। इस दौरान दोनों वाहन सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गए। हादसा भगतपुर थाना क्षेत्र में खैरखाता गांव के पास राजधानी ढाबे के सामने हुआ। आसपास के लोगों की भीड़ तत्काल मौके पर पहुंच गई। खैरखाते से ग्रामीणों ने ढाबे के कर्मचारियों और पुलिस की मदद से किसी तरह घायलों को निकाला।

इस दौरान आठ साल की बुशरा की मौके पर ही मौत हो गयी। रबिया, आरिफा, हनीफा के शव भी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं। इन्हें जिला अस्पताल में मृत घोषित किया गया है। हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। एसएसपी हेमराज मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीओ सिविल लाइंस समेत भारी पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंच गया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को रेफर कर दिया गया है। कुछ घायलों का इलाज कांठ रोड स्थित कासमास अस्पताल में चल रहा है।

एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि भगतपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़ हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो रही है। घायलों और मृतकों की सूची बनाई जा रही है। हमारा पहला काम इनका बेहतर इलाज कराना है। हादसे के कारणों की जांच होगी।

यह पढ़ें:

मुख्तार अंसारी का नजदीकी गिरफ्तार, यू.पी. ने रखा था 1 लाख रुपए का ईनाम

चित्रकूट के घाट पर नाबालिग से गैंगरेप: 5 नाविक सहित 6 लोगों ने की दरिंदगी; दोस्त के साथ आई थी पीड़िता

जालौन में भीषण हादसा, 5 की मौत: 40 बारातियों से भरी बस को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर; 15 घायल