Horrific Bus Accident In Karnal: करनाल में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्राले से टकराई टूरिस्ट बस

करनाल में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्राले से टकराई टूरिस्ट बस, इतनों की मौत, कई सवारियां घायल, खिड़कियां तोड़नी पड़ीं

Horrific Bus Accident In Karnal

Horrific Bus Accident In Karnal

Horrific Bus Accident In Karnal : हरियाणा (Haryana) में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं| अब एक ताजा सड़क हादसा करनाल जिले (Accident In Karnal) से सामने आया है| यहां नेशनल हाईवे 44 पर नमस्ते चौक के नजदीक एक टूरिस्ट बस की एक ट्राले के साथ जोरदार टक्कर हुई है| टक्कर कितनी भीषण थी इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से परखच्ची उड़ गया है| साथ ही इस हादसे में दो लोगों की मौत भी हो गई है|

जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में चालक और परिचालक शामिल हैं| वहीं बस में मौजूद कई सवारियां घायल भी हुईं हैं| जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है| इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है|

Horrific Bus Accident In Karnal
Horrific Bus Accident In Karnal

ट्राला सड़क पर खड़ा हुआ था

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुई यह टूरिस्ट बस जम्मू-कश्मीर से दिल्ली आ रही थी| जब यह करनाल पहुंची तो यहां सड़क पर खड़े एक खराब ट्राले में पीछे से जा घुसी| ट्राले के साथ बस की टक्कर काफी ज्यादा तेज रही| क्योंकि ट्राले के साथ टकराते ही बस की बॉडी तहस-नहस हो गई|

इधर हादसे के बाद जहां बस में मौजूद सवारियों में हड़कंप मचा हुआ था तो वहीं आसपास के लोग भी पूरा मंजर देख दहल गए| लोग फ़ौरन मौके को भागे और पुलिस को सूचना देते हुए बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला| थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई| घायल सवारियों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया| बताते हैं कि, हादसे के बाद बस की वो दशा हो गई थी कि सवारियों को बाहर निकालने के लिए खिड़कियों को तोड़ना पड़ा|

ट्राला चालक की लापरवाही

हादसे के पीछे ट्राला चालक की लापरवाही बताई जा रही है| बताया जा रहा है कि ट्राले का टायर फटा था और ड्राइवर सड़क पर ट्राले को छोड़कर मिस्त्री को लेने चला गया| लेकिन इस दौरान उसने कोई भी ऐसा इंडिकेशन नहीं दिया| जिससे यह पता चल सके कि ट्राला खराब खड़ा हुआ है| पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह पढ़ें - मर गया दुनिया का सबसे गंदा आदमी... जानवरों का सड़ा मांस और मल था पसंद, करीब 60 साल से नहीं की शरीर की सफाई, अब नहाया तो चली गई जान