पेंक्रियाटिक डिजीज व एक्यूट क्रोनिक पेंक्रियाइटिस की मैनेजमेंट के लिए पीजीआई के डॉ. सुरिंदर राणा को सम्मान

पेंक्रियाटिक डिजीज व एक्यूट क्रोनिक पेंक्रियाइटिस की मैनेजमेंट के लिए पीजीआई के डॉ. सुरिंदर राणा को सम्मान

Honor to Dr. Surinder Rana of PGI

Honor to Dr. Surinder Rana of PGI

गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी और हेपेटोलॉजी में उनके योगदान के लिए मिला प्रतिष्ठित इमर्जिंग लीडर्स लेक्चरशिप अवार्ड

चंडीगढ़, 26 अक्तूबर (साजन शर्मा)
पीजीआई के गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के डॉ. सुरिंदर राणा को गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी और हेपेटोलॉजी में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित इमर्जिंग लीडर्स लेक्चरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है। प्रो. सुरिंदर राणा को यह अवार्ड एशियन पैसिफिक डाइजेस्टिव वीक फेडरेशन और जर्नल ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड हेपेटोलॉजी फाउंडेशन (एपीडीडब्ल्यूएफ-जेजीएचएफ) ने वर्ष 2022 के लिए दिया है।

Read Also: जीएमएसएच- 16 व सेक्टर 45 के सिविल अस्पताल में मेडिकल शाप्स के निकाले ई-टैंडर

पुरस्कार प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि डॉ. राणा को यह अवार्ड पेंक्रियाटिक डिजीज जिसमें एक्यूट क्रोनिक पेंक्रियाइटिस भी शामिल है की मैनेजमेंट के लिए दिया जा रहा है।
डॉ. राणा एशियन पैसिफिक डाइजेस्टिव वीक 2022 (एपीडीडब्ल्यू 2022) कांग्रेस जो चीन के जियान में होने जा रही है में इंडोस्कोपिर मैनेजमेंट ऑफ पेंक्रियेटिक नेक्रोसिस पर अपना लेक्चर देंगे। वह अग्नाशय (पेंक्रीयाज) के रोगों में चिकित्सीय एंडोस्कोपी और एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड की भूमिका का अध्ययन कर रहे हैं और विभिन्न अग्नाशय के रोगों के इलाज के लिए नवीन न्यूनतम इनवेसिव गैर-सर्जिकल तरीके विकसित कर चुके हैं।

Read Also: मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 28 अक्तूबर को

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में उनके 400 से अधिक प्रकाशन हैं। डॉ. राणा को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) अमरुत मोदी यूनिकेम पुरस्कार 2019, विश्व गैस्ट्रोएंटरोलॉजी संगठन, डॉन विल्सन द्वारा युवा चिकित्सक पुरस्कार 2005 सहित विभिन्न पुरस्कार मिले हैं। अमेरिकन सोसाइटी ऑफ़ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोस्कोपी द्वारा उन्हें डॉन विल्सन क्रिस्टल अवार्ड 2006 और शकुंतला