Haryana Judges Transfers- हरियाणा में फिर जजों के तबादले; एक दिन पहले ही 150 से ज्यादा जज तब्दील किए गए थे

हरियाणा में फिर जजों के तबादले; एक दिन पहले ही 150 से ज्यादा जज तब्दील किए गए थे, अब किस जज की कहां पोस्टिंग, जानिए

Haryana Judges Transfers

Haryana Judges Transfers Punjab-Haryana High Court News Update

Haryana Judges Transfers: हरियाणा में एक बार फिर जजों के तबादले हुए हैं। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के आदेशानुसार, 5 सिविल जज (जूनियर डीवीजन) इधर से उधर किए गए हैं। दरअसल, इन जजों को दोबारा तब्दील किया गया है। एक दिन पहले तब्दील हुए 150 से ज्यादा जजों की लिस्ट में ये पांच जज भी शामिल थे। लेकिन इन पांच जजों की बदली के उस आदेश को रद्द करते हुए इनकी नई पोस्टिंग की गई है।

हाईकोर्ट के रजिट्रार जनरल द्वारा जजों के तबादलों के संबंध में ऑर्डर कॉपी जारी कर दी गई है। ऑर्डर में कहा गया है कि, तब्दील हुए जजों को अपने वर्तमान तैनाती स्थल से तुरंत कार्यभार छोड़ देना चाहिए ताकि वहां भेजे गए नए जज अपना कार्यभार ग्रहण कर सकें। हालांकि, ऑर्डर में उन जजों के लिए एक और खास निर्देश है जो सांसदों/विधायकों के मामलों से निपट रहे हैं।

ऑर्डर में कहा गया है कि वे सभी जज जो सांसदों/विधायकों के मामलों से निपट रहे हैं, वे यह सुनिश्चित करेंगे कि वे तब तक कार्यभार नहीं छोड़ेंगे जब तक कि उनके स्थान पर दूसरे जज की जॉइनिंग न हो जाये। इसके बावजूद अगर किसी जज को अपना कार्यभार छोड़ना पड़े तो MP-MLA से जुड़े मामले तुरंत सक्षम क्षेत्राधिकार वाले दूसरी कोर्ट को ट्रांसफर कर दिए जाएं।

Haryana Judges Transfers Punjab-Haryana High Court News Update