PM Modi-Rahul Gandhi- पीएम मोदी और राहुल गांधी के चुनावी बयानों पर एक्शन; चुनाव आयोग ने नोटिस थमाया, नफरत फैलाने का आरोप

PM मोदी और राहुल गांधी के चुनावी बयानों पर एक्शन; चुनाव आयोग ने नोटिस थमाया, नफरत फैलाने का आरोप, इस तारीख तक जवाब मांगा

Election Commission Notice To PM Modi-Rahul Gandhi Speech Lok Sabha Chunav

Election Commission Notice To PM Modi-Rahul Gandhi Speech Lok Sabha Chunav

PM Modi-Rahul Gandhi News: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर नेताओं में बयानबाजी जमकर हो रही है। चुनावी रैलियों में तरह-तरह के बयान सुनने को मिलते हैं। जिसमें कई बयान विवादों में आ जाते हैं। दरअसल, चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और राहुल गांधी के चुनावी बयानों पर आचार सहिंता उल्लंघन की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एक्शन लिया है।

आयोग द्वारा इस संबंध में बीजेपी और कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस जारी किया गया है और 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा गया है। आयोग ने इसके लिए पहली नजर में दोनों पार्टियों के अध्यक्षों ही जिम्मेदार माना है।

पीएम मोदी और राहुल पर बयानों से नफरत फैलाने का आरोप

दरअसल, पीएम मोदी और राहुल पर चुनावी बयानों में आचार सहिंता उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग के पास शिकायतें पहुंची थीं। शिकायतों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने धर्म, जाति, समुदाय या भाषा के आधार पर नफरत और विभाजन पैदा करने का आरोप एक-दूसरे के लीडर पर लगाया था।

पीएम मोदी ने पिछले दिनों ने एक खास समुदाय पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था। वहीं राहुल पर बीजेपी ने आरोप लगाया था कि वे लोगों में अपने भ्रामक बयानों से उनमें भ्रम पैदा कर रहे हैं।

PM मोदी को इस बयान पर चुनाव आयोग से क्लीन चिट

पीएम मोदी ने पीलीभीत में अपने चुनावी भाषण के दौरान राम मंदिर का ज़िक्र किया था। इस पर पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी और कहा गया था कि वह धर्म के नाम वोट मांग रहे हैं। यह आचार संहिता का उल्लंघन है। लेकिन चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के राम मंदिर वाले जिक्र को आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है.

चुनाव आयोग का कहना है कि कोई भी अपनी उपलब्धियों का जिक्र कर सकता है। उपलब्धियों के जिक्र में आचार संहिता का उल्लंघन नहीं। चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को क्लीन चिट दे दी।