Honda Cars India launches Honda ELEVATE in Punjab

होंडा कार्स इंडिया ने पंजाब में लॉन्‍च किया होंडा ELEVATE : 10,99,900  रुपये के आरंभिक मूल्‍य के साथ अर्बन SUV की उत्कृष्टता का एक नया अंदाज

Honda Cars India launches Honda ELEVATE in Punjab

Honda Cars India launches Honda ELEVATE in Punjab

-  होंडा Elevate 10,99,900 रुपये से 15,99,900 रुपये  तक की इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध होगी
-  उपभोक्ताओं के लिए  सभी डीलरों में आज से कार की डिलिवरी की शुरुआत 
-  होंडा Elevate को लॉन्च करने वाला पहला देश बना भारत 

चंडीगढ़, 9 सितंबर 2023: भारत में प्रीमियम कारों की अग्रणी निर्माता, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने अपनी नई ग्लोबल एसयूवी, होंडा Elevate को लॉन्च करने की घोषणा की है। टॉप वैरिएंट्स के लिए इस वाहन की इंट्रोडक्टरी कीमत 10,99,900 रुपये (एक्सशोरूम, चंडीगढ़) से लेकर 15,99,900 रुपये (एक्सशोरूम, चंडीगढ़) तक है। आज ही से देश के सभी डीलर्स इन कारों की डिलिवरी शुरू कर देंगे। Elevate खूबसूरती, आकर्षण और जिंदादिली, बोल्ड स्टाइल, सुविधा और सुरक्षा की सभी जरूरी विशेषताओं से सुसज्जित है। इसकी विश्वव्यापी पेशकश इसी साल जून में की गई थी।

होंडा Elevate को अर्बन फ्रीस्टाइलर के शानदार सिद्धांत के साथ विकसित किया गया हैं। यह कार सक्रिय जीवनशैली वाले वैश्विक मानसिकता के लोगों को काफी आकर्षित करेगी। इसे थाइलैंड में स्थित होंडा आरऐंडडी एशिया पैसिफिक सेंटर में विकसित किया गया है। Elevate युवा उपभोक्ताओं की जरूरत और इच्छा की कसौटी पर खरी उतरेगी, जो अपने लिए स्टेटस, सुविधा और सक्रिय गतिविधि वाली कार चाहते हैं। कार की लंबाई 4312 मि.मी., चौड़ाई 1790 मि.मी., ऊंचाई 1650 मि.मी. हैं। इसका व्हीलबेस 2650 मि.मी. है और इसकी ग्राउंड क्लियरेंस टॉप-क्लास की है। Elevate में स्टाइल और व्यावाहरिकता का संगम सहज रूप में देखने को मिलता है।

भारत में इस चिर-प्रतीक्षित एसयुवी की लॉन्चिंग करते हुये होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के सीईओ, श्री ताकुया त्सुमुरा ने कहा, “आज का दिन मेरे लिए काफी उत्साहवर्द्धक है। हमने आज पंजाब में मिड-साइज की एसयूवी होंडा Elevate को लॉन्च किया है। पंजाब भारत में होंडा की कारों के लिये एक महत्‍वपूर्ण बाजार है। Elevate का विकास व्‍यापक शोध और ग्राहकों के मूल्‍यवान फीडबैक को साबित करता है। Elevate को बोल्ड और स्टाइलिश एसयूवी के रूप में स्थापित किया गया है। इस एसयूवी के केबिन में यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी गई है। इसके साथ ही इसमें सुरक्षा और असाधारण गतिशीलता को भी काफी महत्व दिया गया है।“

श्री त्सुमुरा ने आगे कहा, “होंडा Elevate के साथ हमने भारत के सबसे जोशीले ऑटो सेग्मेंट्स में से एक में प्रवेश किया है। इस प्रॉडक्ट के प्रति जबर्दस्त उत्सुकता से यह पता चलता है कि हमारे उपभोक्ताओं को कंपनी के ऑफर्स पर काफी विश्वास हैं। होंडा Elevate में भारत में होंडा के बिजनेस का मुख्य स्तंभ बनने की क्षमता है। हमारे लगातार उभरते हुए उपभोक्ताओं के लिए यह कार असाधारण विशेषताएं ऑफर करती है।“

Elevate 1.5 लीटर आई-वीटेक डीओएचसी पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 89 किलोवॉट (121 पीएस) की शक्ति और 145 एनएम का टार्क उत्पन्न करती है। इसे सहज और आराम से ड्राइविंग के लिए 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड कॉन्टिन्यूसली वैरिएबल ट्रांसमिशन (सीवीटी) के साथ जोड़ा गया है। यह क्रमश: 15.31 किमी प्रति लीटर* और 16.92 किमी प्रति लीटर* की औसत माइलेज देती है और ईंधन की बचत करती है। Elevate ई-20 मटीरियल (20% तक एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल) के अनुकूल है।