Himachal will buy 500 new buses by the end of this year

हिमाचल में इस साल के अंत तक खरीदी जाएंगी 500 नई बसें

Himachal will buy 500 new buses by the end of this year

हरोली (ऊना):उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस साल करीब 500 बसें खरीदी जाएंगी। कुछ बसें पहले खरीदी हैं जबकि आने वाले समय में 75 और उसके बाद 225 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल ई-प्रणाली की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में केंद्र मदद करे। केंद्र बसें दे या फिर सब्सिडी। अग्निहोत्री हरोली में पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि निगम के बेड़े में 3,200 बसें हैं। इनमें से केंद्र के नए निर्देशों के चलते 202 बसों को हटा लिया गया है। करीब 1,000 बसें नौ लाख किलोमीटर से अधिक चल चुकी हैं। नई बसें खरीदकर जनता को बेहतर ट्रांसपोर्ट सुविधा दी जाएगी।

हिमाचल में 15 लाख ड्राइविंग लाइसेंस हैं। इनमें 1.25 लाख महिलाओं के हैं। उन्होंने कहा कि दो साल में परिवर्तन देखने को मिलेगा। हिमाचल के हर घर को साफ पेयजल मिलेगा और बोतल से छुटकारा मिलेगा। खेतों में भी पानी पहुंचाया जाएगा। कृषि को जानवरों से कैसे बचाया जा सके, इस पर भी काम चल रहा है। केवल हरोली हलके में ही 200 कराेड़ रुपये खर्च होंगे। पौंग डैम से ऊना कैसे पानी पहुंचाना है, इस पर भी काम चल रहा है। हर चीज को लेकर डीपीआर तैयार है। कहा कि सोसायटी को कंप्यूटरीकृत करने पर काम चल रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष हिमाचल के 17 रोपवे का मामला भी उठाया गया है। इसके अलावा बसों समेत हिमाचल के अन्य मामले भी उठाए गए हैं।

100 करोड़ रुपये से बदलेगा चिंतपूर्णी का नक्शा

अग्निहोत्री ने कहा कि करीब 100 करोड़ रुपये से चिंतपूर्णी का नक्शा बदलेगा। यहां रोपवे, इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट, हवन करने के लिए बुकिंग, जागरण बुकिंग, दर्शन बुकिंग को लेकर प्रणाली विकसित करेंगे। भरवाईं पहुंचते ही माता रानी के दर्शन होंगे। इसके लिए खाका तैयार है और आगे बढ़ रहे हैं। चिंतपूर्णी और बाबा बालक नाथ को रोपवे से जोड़ने की योजना है। यह खुद प्रदेश सरकार बनाएगी ताकि वैकल्पिक रास्ते तैयार हो सकें। शिमला रोपवे जरूरी है। यह मामला केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास उठाया है। बिजली महादेव रोपवे पर केंद्र के साथ सहमति हो गई है।

हनीमून पीरियड खत्म, काम का समय शुरू

अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार का छह माह का कार्यकाल हो गया है। हनीमून पीरियड अब खत्म है। सब प्लान हो गया है और काम का समय शुरू है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर कहा कि सत्ता से उनका दिल नहीं भरा और विदाई हो गई। अब दोबारा से कहना शुरू कर दिया कि मेरा दौर आएगा। उनसे सरोकार नहीं, जनता ने सत्ता तक पहुंचाया है और उनकी राजनीति विकास की है।