‘मेरे दोस्तों से शारीरिक संबंध बनाओ नहीं तो तुम्हें बेच दूंगा…’ फफक पड़ी पत्नी, बोलीं- 'हैवान पति टॉर्चर करता है'

My beastly husband tortures me

My beastly husband tortures me

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में अपने मायके में रह रही एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है. पत्नी ने बताया कि उसका पति घर पर अपने दोस्तों के साथ शराब पिता है और इसके बाद दोस्तों के साथ संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती करता है. पत्नी ने कहा कि जब मैं इसका विरोध करती हूं तो वो मुझे मारता पीटता है और दबाव बनाता है कि अगर दोस्तों के साथ संबंध नहीं बनाओगी तो मैं तुम्हें बाजार में बेच दूंगा.

महिला ने कोतवाली थाने में शनिवार को तहरीर दी है कि उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में रहने वाला पति उसे प्रताड़ित करता है और उससे 4 लाख रुपए की डिमांड कर रहा है और कह रहा है कि अगर पैसे दे दोगी तो तुम्हें कोई परेशान नहीं करेगा.पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी पति समेत आठ लोगों के खिलाफ यौन उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

5 साल पहले हुई थी महिला की शादी

गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका निकाह 4 अप्रैल 2021 को सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से हुई थी. 6 महीने तक उसका वैवाहिक जीवन अच्छे से चला, लेकिन उसके बाद ससुराल में सास, ससुर और उसका पति दहेज की मांग करने लगे और उन लोगों की डिमांड थी वो अपने मायके से 4 लाख रुपए मांग कर लाए, और जब वह इसका विरोध करती थी तो उसे मारा पीटा जाता था.

पीड़ित महिला ने बताया कि उसे ससुराल के लोग तरह-तरह की यातनाएं देते थे. वह लोग उसकी उंगली मोड़ देते थे और उसे मारते-पीटते थे. महिला का आरोप है कि उसका देवर उसके कपड़े फाड़ देता था और इसके साथ अश्लील हरकते भी करता था. महिला ने बताया कि उसका पति अक्सर शराब पीकर आता था और दोस्तों के साथ कमरे में घुस जाता था और वो सब यहां भी शराब पीते थे. मेरा पति अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने के लिए कहता था, जब मैं इसका विरोध करती थी तो मुझे धमकी देता था कि मेरे दोस्तों के साथ संबंध बनाओ नहीं तो तुम्हें बाजार में बेच दूंगा.

4 लाख रुपये लाने के लिए मायके भेज दिया

महिला ने बताया कि जब मारपीट और बाकी चीजों की शिकायत उसने अपने तीनों ननदों से की तो उन्होंने कहा कि जो भाई कह रहा है वैसा ही करो. उसने बताया कि 15 जनवरी को उसकी ससुराल वालों ने उसे बस पर बैठा कर उसे उसके घर गोरखपुर स्थित घर भेज दिया. उसके ससुराल वालों और उसके पति ने कहा कि जब 4 लाख रुपए का जब इंतजाम हो जाए, तब मेरे घर आना. इस मामले में महिला की तहरीर पर कोतवाली थाने में उसके पति समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले में कोतवाली प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसके पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है.