Manali Zipline Accident: मनाली से बेहद खौफनाक वीडियो; खाई के बीच केबल से लटककर आ रही थी लड़की, अचानक टूट गई बेल्ट
BREAKING
फर्नीचर मार्केट विध्वंस — प्रशासन का कदम असंवेदनशील, सैकड़ों परिवार हुए बेरोज़गार: कैलाश जैन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट

मनाली से बेहद खौफनाक वीडियो; खाई के बीच केबल से लटककर आ रही थी लड़की, अचानक टूट गई बेल्ट, फिर जो हुआ, कलेजा कांप जाएगा

Manali Zipline Accident

Himachal Manali Zipline Accident Girl Video Adventure Tourism

Manali Zipline Accident: कभी-कभी एडवेंचर के चक्कर में जान पर बन आती है। हिमाचल के मनाली में कुछ ऐसा ही हुआ है। जहां जिपलाइन राइड के दौरान बेहद खौफनाक हादसा हो गया। दरअसल, मनाली में एक लड़की जिपलाइन राइड कर रही थी। वह खाई के बीच केबल से लटककर आ ही रही थी कि इसी दौरान अचानक से केबल के साथ जुड़ी उसकी बेल्ट टूट गई। जिसके बाद एक पल में लड़की सीधा 30 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लड़की को बचाने की जद्दोजहद शुरू की गई।

बताया जा रहा है कि, लड़की की जान तो बच गई है लेकिन वह गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है. पहले उसके परिवार द्वारा उसे मनाली के ही एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। जिसके बाद यहां से उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया। अब लड़की का इलाज नागपुर में चल रहा है। दरअसल, लड़की नागपुर की रहने वाली है और उसका पूरा परिवार मनाली घूमने आया हुआ था। लड़की का नाम त्रिशा बताया जा रहा है।

Reel बनाते हुए मौत का खौफनाक वीडियो; नदी में उतरी युवती तेज बहाव में समा गई, कोई न बचा सका, मणिकर्ण से मंजर देखिए

जिपलाइन राइड में नहीं थी सही सुरक्षा

त्रिशा के माता-पिता का आरोप है कि जिपलाइन राइड में सुरक्षा सही नहीं थी। जिपलाइन राइड वालों की लापरवाही से यह हादसा हुआ. माता-पिता ने कहा कि, आज उनकी बेटी की जान चली जाती। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि, हादसे के बाद उन्हें मौके पर कोई मदद नहीं मिली। सब कुछ उन्हें ही करना पड़ा। फिलहाल, इस पूरे हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग भी वीडियो देखकर एकदम सन्न रह जा रहे हैं।

 

हद हो गई! टॉवल लपेटकर इंडिया गेट पर पहुंच गई मॉडल; फिर करने लगी यह हरकत, लोगों के होश उड़े, पब्लिक बोली- दिल्ली पुलिस इसे पकड़ो