Himachal is a trend setter, it does not follow the path shown by others, Vikramaditya replied on Mission Lotus

हिमाचल ट्रेंड सेटर है किसी और के दिखाए रास्ते पर नहीं चलता, मिशन लोटस पर विक्रमादित्य का ने दिया जवाब

Himachal is a trend setter, it does not follow the path shown by others, Vikramaditya replied on Mission Lotus

Himachal is a trend setter, it does not follow the path shown by others, Vikramaditya replied on Mis

महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही उठा पटक के बीच हिमाचल प्रदेश की सियासत में भी एक बार फिर मिशन लोटस की चर्चा जोर पकड़ रही है। विपक्ष लगातार प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर 5 साल का कार्यकाल पूरा ना कर पाने को लेकर हमलावर है। अब ऐसे में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में मजबूत सरकार होने का दावा किया है और सरकार के पूरे 5 साल चलने की बात कही है। वहीं उन्होंने बीजेपी नेताओं पर प्रदेश में अस्थिरता का माहौल ना बनाने की नसीहत भी दी है।

मीडिया से बातचीत के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के नेता प्रदेश में जबरदस्ती अस्थिरता का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस के 40 विधायक जीते हैं और सरकार मजबूती के साथ अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी। इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक प्रकरण की ओर इशारा करते हुए कहा कि देवभूमि हिमाचल ट्रेंड सेटर है और किसी और के दिखाए रास्ते पर नहीं चलती।

जयराम सरकार में हुए भ्रष्टाचार का खामियाजा भुगत रहे युवा

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश की 70 लाख जनता का मैंडेट प्रदेश कांग्रेस सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सभी विभाग बेहतरीन काम कर रहे हैं जो बीजेपी नेताओं को नहीं पच नहीं रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शिमला नगर निगम के चुनाव में भी बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी थी।

विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और महामंत्री त्रिलोक कपूर की बयानबाजी पर भी रोष जताया है। इसके अलावा उन्होंने नेता विपक्ष जयराम ठाकुर को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्ष प्रदेश के मुद्दे उठाने का काम करें। विपक्ष को आखिर किस बात की जल्दी है। पूर्व जयराम सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार का खामियाजा आज प्रदेश के युवाओं को भोगना पड़ रहा है। मंत्री ने बीजेपी नेताओं से हिमाचल सरकार की ऋण लेने की क्षमता में की गई गिरावट को लेकर केंद्र के पास आवाज उठाने की भी मांग की।

लोकतंत्र प्रहरी सम्मान योजना में अपात्रों को दी जा रही थी सम्मान राशि

उधर लोकतंत्र प्रहरी सम्मान योजना को हटाने को लेकर सरकार और राज्यपाल के दरम्यां रही के बीच चल रही रार के बीच कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत ऐसे लोगों को सम्मान राशि दी जा रही थी जो हर साल करोड़ों की आइटीआर भर रहे है और वे स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे और ना ही आजादी के लिए इनका कोई योगदान था यह केवल इमरजेंसी के समय कानून व्यवस्था को नियंत्रण करने के लिए इन लोगों को जेल में डाला गया था और बीजेपी इन नेताओं की स्वतंत्रता सेनानियों के साथ तुलना करने का प्रयास कर रही है। इनके पास एक भी स्वतंत्रता सेनानी नहीं है, जिसने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी हो बल्कि उन्होंने उस समय अंग्रेजों से माफी मांगने का काम किया है।