हरदोई में बड़ा हादसा, ट्रॉली से टकराने के बाद नाले में गिरी बोलेरो, दूल्हे समेत 5 की मौत

हरदोई में बड़ा हादसा, ट्रॉली से टकराने के बाद नाले में गिरी बोलेरो, दूल्हे समेत 5 की मौत

5 People Dead Road Accident

5 People Dead Road Accident

5 People Dead Road Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बारात लेकर जा रही एक तेज रफ्तार बोलेरो(high speed bolero) देर रात पचदेवरा थाना क्षेत्र में गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली में टकराने के बाद में नहर में जा गिरी है. इस भीषण सड़क हादसे(fatal road accident) में मौके पर दो लोगों की और इलाज के दौरान दूल्हा समेत 3 लोगों की मेडिकल कॉलेज में मौत(death in medical college) हो गई है. वहीं, कुल 7 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दरअसल, अचानक हुई भीषण दुर्घटना(terrible accident) के बाद 5 लोगों की मौत के चलते मेडिकल कॉलेज पहुंचकर हरदोई के डीएम और एसपी ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया है.

हालांकि, हरदोई पुलिस इस पूरे मामले में सभी के शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही कर रही है. अचानक हुई इस घटना के बाद परिवारी जनों में कोहराम मचा हुआ है. इस दौरान शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई हैं. फिलहाल, गंभीर रूप से 7 घायलों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है.

तेज रफ्तार बोलेरो गन्ने से लदे ट्रैक्टर से टकराई / High speed Bolero collided with a tractor loaded with sugarcane

दरअसल, शुक्रवार को हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के गांव कुड़हा के रहने वाले ओमवीर के बेटे देवेश की बारात शाहजहांपुर के काट गांव जा रही थी. जिसमें दूल्हा देवेश समेत परिवार के अन्य लोग बोलेरो में सवार थे. तभी पचदेवरा थाना क्षेत्र के दरियाबाद के पास तेज रफ्तार बोलेरो गन्ने से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली से टकराते हुए अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई थी. इस भीषण हादसे में दूल्हे का बहनोई विपनेश और उसका 12 साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी.

शादी वाले घर में बिछी लाशें, फैला मातम का माहौल / Dead bodies lying in the wedding house, an atmosphere of mourning spread

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पहुंचकर बोलेरो में सवार घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया था. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दूल्हा देवेश उसके पिता ओमबीर और बोलेरो के ड्राइवर सुमित की मौत हो गई. इस एक्सीडेंट के बाद कुल 5 लोगों की मौत के बाद शादी वाले घर में मातम का माहौल है. बोलेरो में सवार अन्य 7 लोगों का इलाज चल रहा है.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया- SP / The dead bodies were sent to the mortuary for post-mortem- SP

वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बताते हुए घायलों का हालचाल जाना है. इस दौरान एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है और शवों को शवों का पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल, पुलिस पूरे मामले में जरुरी कानूनी कार्यवाही कर रही है. घटना के बाद से ही परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.

तेज रफ्तार स्पीड बनी 5 मौतों की वजह / High speed became the reason for 5 deaths

बता दें कि, हरदोई में सड़क हादसे के दौरान 12 साल के मासूम समेत 5 लोगों की मौत और 7 लोगों के घायल होने का कारण बोलेरो की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है. वहीं, जिले में ओवरलोडिंग गन्ने लगे ट्रैक्टर ट्राली से होने वाली घटनाएं पहले भी कई मौतों का सबब बन चुकी हैं. चीनी मिलों को जाने वाले यह गन्ने लदे ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली ट्रैफिक नियमों को धता बताते हुए ओवरलोडिंग करते हैं. इनमें किसी भी प्रकार का रात में कोई भी रेडियम स्टीकर या बैकलाइट नहीं होता है, जिस कारण पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं. इसको लेकर कई बार कई गाइडलाइन जिला प्रशासन ने जारी की है.फिलहाल 5 मौतों के बाद में शादी बारात वाले घर में मातम का माहौल है.

यह पढ़ें:

Mainpuri: शादी में रसगुल्ले के लिए दुल्हन के मौसा की हत्या, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

Mahashivratri: महाशिवरात्रि आज, यूपी में मचा धूम, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा बाबा दरवार 

Mathura News: यमुना एक्सप्रेस-वे पर पंक्चर कार को घसीट ले गया ट्रक, जाने किसकी गई जान -पढ़ें