सेहत विभाग के दफ्तर लगने का समय बदला, अस्पताल पहले की तरह खुलेंगे
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

सेहत विभाग के दफ्तर लगने का समय बदला, अस्पताल पहले की तरह खुलेंगे

Punjab Office Timing

Punjab Office Timing

सारे अस्पताल व डिस्पेंसरियां सुबह साढ़े आठ बजे से  तक दो बजे तक 

चंडीगढ़। Punjab Office Timing: सेहत विभाग के अधीन आने वाले सरकारी दफ्तरों का मंगलवार से खुलने का समय बदल जाएगा। अब दफ्तर सुबह साढ़े सात बजे से दो बजे तक खुलेंगे। जबकि अस्पताल पहले की तरह सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक अपनी सेवाएं देंगे। इस संबंधी सेहत विभाग (health department) की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए है। जबकि अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं (emergency services) चौबीस घंटे मिलेगी। उक्त आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। लोग किसी भी तरह की मेडिकल सहायता विभाग के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 से भी हासिल कर पाएंगे।

सेहत विभाग के मुताबिक अस्पतालों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मरीज पहले की तरह वहां पहुंचकर अपना इलाज करवा पाएंगे। उक्त आदेश जिला अस्पताल,सब डिवीजन अस्पताल, सारे प्राइमरी हेल्थ सेंटरों, कम्युनिटी हेल्थ सेंटरों, आम आदमी क्लिनिकों, ईएसआई अस्पतालों पर लागू होगा। इससे पहले राज्य में अस्पतालों के अंदर स्थित दफ्तर सुबह नौ बजे  से पांच बजे तक खुलते थे। अब सुबह साढ़े साढ़े सात बजे से दो बतक खुले रहेंगे। अस्पतालों में पहले की तरह इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चलती रहेगी। इससे पहले सरकारी अस्पतालों में गर्मियों का समय 15 अप्रैल से 15 अक्तूबर तक सुबह आठ बजे से दो बजे तक रहता है। जबकि सर्दियों का समय 15 अक्तूबर तक से 15 अप्रैल तक नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक रहता है।

यह पढ़ें:

Chandigarh : राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ जालंधर में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

पीयू और चंडीगढ़ के कॉलेज के मनपसंद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पीयू पल्स ने पूरे किए 9 साल

नियमित स्वास्थ्य जांच और प्रारंभिक निदान कैंसर के उपचार में महत्वपूर्ण: डॉ गौरव प्रकाश पीजीआई चंडीगढ़।