HDFC बैंक का झटका: होम लोन पर ब्याज दर बढ़ाई, जरा देख लीजिये कितना पड़ेगा बोझ

HDFC बैंक का झटका: होम लोन पर ब्याज दर बढ़ाई, जरा देख लीजिये कितना पड़ेगा बोझ

HDFC Bank Home Loan

HDFC Bank Home Loan

HDFC Bank Home Loan : बढ़ती महंगाई के बीच जहां हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी करके बड़ा झटका दिया तो वहीं इसके बाद जैसा माना जा रहा था कि अब अन्य बैंकें ग्राहकों को दिए जाने वाले लोन के ब्याज को बढ़ाएंगी तो लो अब ऐसा होना शुरू भी हो गया है| फिलहाल, खबर एचडीएफसी बैंक (HDFC) से जुड़ी हुई है| एचडीएफसी बैंक द्वारा होम लोन पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है|

30 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी .....

एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को बताया कि होम लोन पर रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में 30 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की जा रही है| यह बढ़ोतरी आगामी सोमवार, मतलब नौ मई से लागू हो जाएगी| एचडीएफसी बैंक के इस फैसले के बाद कुछ इस प्रकार से ब्याज दर की स्लैब रहेगी... देखिये

 

HDFC Bank Home Loan
HDFC Bank Home Loan

 

RBI ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी...

बतादें कि, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने बीते बुधवार को रेपो रेट में बढ़ोत्तरी किये जाने की जानकारी दी थी| गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया था कि मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में सर्वसम्मति से रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है| रेपो रेट 4% से बढ़कर 4.40% हो जाएगा| हालांकि, रिवर्स रेपो रेट में बदलाव नहीं किया गया है| रिवर्स रेपो रेट को उसके पुराने स्तर 3.35 % पर बरकरार रखा गया है|

क्या होता है रेपो रेट....

दरअसल, आरबीआई बैंकों को कर्ज देता है और रेपो रेट के हिसाब से ब्याज लेता है| और जब बैंकों को आरबीआई से कर्ज महंगा पड़ता है तो वह आगे ग्राहकों को भी कर्ज महंगा देती हैं| इसलिए रेपो रेट कम होने से मतलब है कि बैंक से मिलने वाला लोन सस्ता हो जाता है| मतलब, अगर रेपो रेट में कमी हो जाती तो आपका लोन सस्ता हो जाता लेकिन अबजब बढ़ोत्तरी हो गई है तो आपका लोन भी महंगा होगा|

रिवर्स रेपो रेट क्या होता है?

जब बैंकें अपना पैसा आरबीआई में जमा करती हैं तो आरबीआई बैंकों को रिवर्स रेपो रेट के हिसाब से उस पैसे पर ब्याज देता है| बाजार में जब भी बहुत ज्यादा नकदी दिखाई देती है, आरबीआई रिवर्स रेपो रेट बढ़ा देता है, ताकि बैंक ज्यादा ब्याज कमाने के लिए अपनी रकम उसके पास जमा करा दें|