श्री राधा माधव मंदिर मे 16वाँ वार्षिक मूर्ति स्थापना पर हवन यज्ञ कार्यक्रम सम्पन्न
BREAKING
ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा

श्री राधा माधव मंदिर मे 16वाँ वार्षिक मूर्ति स्थापना पर हवन यज्ञ कार्यक्रम सम्पन्न

Havan Yagna program concluded on the 16th annual Idol Installation

Havan Yagna program concluded on the 16th annual Idol Installation

धार्मिक आयोजनों से समाज में सद्भाव और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है : संजय टंडन

चंडीगढ़: Havan Yagna program concluded on the 16th annual Idol Installation: श्री राधा माधव मंदिर सैक्टर 34 चण्डीगढ़ द्वारा 16वाँ वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह मंदिर प्रधान चन्दर डेहरा एवं समस्त सदस्यों द्वारा मंदिर परिसर मे देव प्रतिमाओं का अभिषेक, पूजन व श्रृंगार किया गया इसी के साथ मंदिर के पंडितों द्वारा हवन यज्ञ पूजा का कार्यक्रम करवाया जिसमे मुख्य जजमान एवं मुख्य अतिथि संजय टंडन सह- प्रभारी हिमाचल प्रदेश भाजपा और उनके साथ मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी, रमेश शर्मा 'निक्कू', अनीता जोशी सहित अनेक श्रद्धालु सहित भाजपा के वरिष्ठ सदस्य एवं मंदिर के सदस्य उपस्थित रहे इस अवसर पर संजय टंडन ने मूर्ति स्थापना दिवस पर मंदिर कमेटी को बधाई और शुभकामनायें दी और इस पुण्य अवसर पर प्रभु श्री राधा माधव से समस्त समाज के कल्याण की सुख-शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की और बताया की ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को एकजुट करने के साथ-साथ आध्यात्मिक ऊर्जा से भी जोड़ते हैं।
कार्यक्रम उपरांत प्रसाद भंडारा वितरित किया गया
इसके साथ पर मंदिर प्रधान श्रीमति चन्द्र डेहरा ने बताया
दिनांक: 1 जून 2025, (रविवार)
प्रातः 10:30 बजे से सत्संग, सुन्दर भजनों की प्रस्तुति (भजन गायक श्री बबलु जी एवं पार्टी द्वारा) और दोपहरः 1:00 बजे से भंडारा होगा