हरियाणा के कैथल की शिवानी मैहला बनी हिमाचल के लाहौल स्पीति की SP
- By Gaurav --
- Thursday, 14 Aug, 2025
Haryana Girl Became SP of Lahaul Spiti in Himachal: हिमाचल प्रदेश सरकार ने लाहौल स्पीति जिले में नई पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति की है। 2020 बैच की IPS अधिकारी शिवानी मैहला को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किए।
कैथल के संगरौली गांव की रहने वाली है शिवानी मैहला
वर्तमान में ASP चंबा के पद पर कार्यरत शिवानी मैहला हरियाणा के कैथल जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने पहले हिमाचल के सिरमौर और शिमला के रामपुर में डीएसपी के रूप में सेवाएं दी हैं। इसके बाद वह चंबा में ASP के पद पर कार्यरत थीं।
लाहौल स्पीति की मौजूदा SP इल्मा अफरोज के स्टडी लीव पर जाने के बाद यह पद रिक्त हुआ था। इस दौरान DSP केलांग एवं HPS अधिकारी रश्मि शर्मा को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था। शिवानी मैहला की नियुक्ति के बाद रश्मि शर्मा को इस अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जाएगा।