BREAKING
यूपी में 4 आतंकवादी पकड़े गए; मुजाहिदीन आर्मी बना रहे थे, सोशल मीडिया ग्रुप्स बनाकर दिमाग में जहर भरते, टार्गेट किलिंग की तैयारी थी शून्य-ब्याज ऋण योजना को रद्द कर महिलाओं को धोखा दिया गया : कल्याणी (विधानसभा परिषद सदस्य) अवैध रूप से सही -बिलों जैसा नकली वसूली करके लोगों को लूटना एक भारी अपराध : काकानी बाढ़ प्रभावितों के लिए पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान! बढ़ाई गई राहत राशि,15 अक्टूबर से मिलेंगे मुआवज़े के चेक, CM बोले- दीवाली से पहले ही पंजाबियों के चेहरों पर ख़ुशी के दीये जलाएँगे मुख्यमंत्री की ओर से ‘जिसका खेत, उसदी रेत’ योजना के तहत किसानों को खेतों से रेत निकालने के लिए 7200 रुपए प्रति एकड़ देने की घोषणा

हिसार में हुआ हादसा, दो दिन पहले हुई थी गोद भराई, अवारा पशुओ ने ली जान

undefined

Accident happened in Hisar : हरियाणा के जींद मार्ग पर बाईपास के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बुधवार सुबह 6 बजे खरक पूनिया के 27 वर्षीय सुनील उर्फ फौजी की बाइक एक बेसहारा पशु से टकरा गई। 

सुनील सुबह साढ़े 4 बजे अपने गांव से बरवाला सब्जी मंडी जा रहे थे। बरवाला-जींद मार्ग पर अचानक एक बेसहारा पशु उनकी बाइक के सामने आ गया। इस कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया। सुनील बाइक समेत सड़क किनारे की गहरी खाई में गिर गए। 

घायल अवस्था में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

परिवार के लिए यह दोहरा दुख का कारण बना। केवल दो दिन पहले ही सुनील की होने वाली पत्नी की गोद भराई की रस्म हुई थी। अब परिवार की खुशियां मातम में बदल गई हैं। सुनील के भाई विक्रम ने पुलिस को बयान दर्ज कराया है।