सरपंच एसोसिएशन फरीदाबाद ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, रखी कई अहम मांगें

Sarpanch Association Faridabad Submitted a Memorandum

Sarpanch Association Faridabad Submitted a Memorandum

फरीदाबाद।  दयाराम वशिष्ठ: Sarpanch Association Faridabad Submitted a Memorandum: फरीदाबाद सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सूरजपाल उर्फ भूरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर ग्राम पंचायतों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

एसोसिएशन ने मांग रखी कि एसएसएफ सी SSSFC और एफएफसी FFC की तीनों रुकी हुई ग्रांट्स को तुरंत जारी किया जाए, ताकि विकास कार्य प्रभावित न हों। इसके साथ ही पंचायत में हो रहे कार्यों की गुणवत्ता जांच को लेकर भी बड़ा सुझाव रखा गया। वर्तमान व्यवस्था के अनुसार 80% जिम्मेदारी सरपंच और 20 फीसदी टेक्निकल टीम को दी गई है, जिसे बदलकर 80 फीसदी जिम्मेदारी टेक्निकल टीम और 20 फीसदी सरपंच की होनी चाहिए, क्योंकि तकनीकी जानकारी टेक्निकल टीम के पास अधिक होती है।
इसके अलावा एसोसिएशन ने पंचायतों द्वारा बैंक में किए जाने वाले फिक्स डिपॉजिट (FD) को आपदा या आपातकाल की स्थिति में अनलिमिटेड बार तोड़ने की अनुमति देने की मांग की। वर्तमान में यह केवल एक बार ही संभव है।

मांगपत्र में पेवर ब्लॉक और टॉयल की कीमतों को बढ़ाने तथा ईंटों की दरें बढ़ाने की भी अपील की गई, ताकि सरपंच गांवों में विकास कार्य सुचारु रूप से करवा सकें।

ज्ञापन सौंपने के दौरान हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रधान जितेंद्र खेरा, फरीदाबाद सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सूरजपाल भूरा, तिगांव सरपंच विक्रम प्रताप और वाइस चेयरमैन पवन नागर मौजूद रहे।