पंचकूला में भारी बारिश से आफत; स्कूली बच्चों से भरी स्कॉर्पियो पर पेड़ गिरा, शहर में सड़कें जलमग्न, घग्गर नदी उफान पर, प्रशासन अलर्ट

Panchkula Heavy Rain Tree Falls Roads Closed Traffic Diversion
Panchkula Heavy Rain: चंडीगढ़ के साथ लगते हरियाणा के पंचकूला में भी मूसलाधार बारिश हो रही है. लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं आफत की इस बारिश में आज बुधवार सुबह सेक्टर 4 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल के पास एक बड़ा हादसा हो गया। यहां स्कूली बच्चों से भरी एक स्कॉर्पियो पर विशाल पेड़ गिर गया। राहत की खबर ये है कि पेड़ गिरने से स्कॉर्पियो सवार सभी बच्चे सुरक्षित रहे। इस हादसे के बाद स्कूल के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई थी और वाहनों का जाम लग गया।
बताया जाता है कि, स्कॉर्पियो में करीब 6 बच्चे सवार थे। जो कि स्कूल आए हुए थे। गनीमत रही कि, पेड़ गिरने के दौरान वह गाड़ी के अंदर थे। वरना हादसा भयावह भी हो सकता था। दरअसल, पंचकूला में डीसी ने जब तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया तब तक सुबह स्कूल खुल चुके थे। वहीं छुट्टी का आदेश आते ही बाद में छुट्टी कर दी गई। वहीं इस अकस्मात आदेश के बाद स्कूलों के बाहर अभिभावकों और वाहनों की कतारें लगना शुरू हो गई। जो अपने बच्चों को लेने पहुंच रहे थे।
पेड़ गिरने से बिजली का खंभा भी गिरा
सतलुज पब्लिक स्कूल के बाहर पेड़ गिरने का हादसा होने के साथ ही एक खंभा भी इसकी चपेट में आया और टूटकर गिर गया। जिससे बिजली भी गुल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने खंभे को हटाने की कोशिश की। वहीं पेड़ को हटाने के लिए पुलिस और संबंधित विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। जेसीबी की मदद से पेड़ को सड़क से हटाने का काम शुरू किया और ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया। बारिश के चलते सेक्टर 4 स्कूल के अलावा शहर में तीन जगह पेड़ गिरने से लोगों की मुसीबत बढ़ी है।
बारिश से शहर में सड़कें जलमग्न
लगातार हो रही भारी बारिश से पंचकूला के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखी जा रही है। सुखना लेक के फ़्लड गेट खोलने के बाद सेक्टर 17 की राजीव कॉलोनी में भी पानी घुस गया है। वहीं कई जगहों पर सड़कें जलमग्न हैं। सड़कें पानी से लबालब होने के चलते ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है या फिर सड़कों पर ट्रैफिक के आवागमन की गति धीमी देखी जा रही है। फिलहाल पंचकूला में कई हिस्सों में ट्रैफिक प्रभावित और बाधित हुआ है। सीटीयू बसों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। उधर, ताऊ देवीलाल स्टेडियम के नजदीक और पंचकूला-जीरकपुर हाइवे पर सेक्टर 4 के डिवाइडर पर पेड़ गिरने से जीरकपुर से कालका जाने वाले वाहनों को सेक्टरों में जाने को कहा गया है।
घग्गर नदी उफान पर, प्रशासन अलर्ट
इधर लगातार जारी मूसलाधार बारिश और सुखना लेक से छोड़े जा रहे पानी के कारण घग्गर नदी खतरे के निशान पर बह रही है। घग्गर के उफान को देखते हुए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी हर स्थिति का लगातार मुआयना कर रहे हैं. खासकर बीती रात से जारी बहुत तेज बारिश ने प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है। फिलहाल घग्गर में बढ़ते जलस्तर को देख पंचकूला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। प्रशासन ने खतरे को देखते हुए लोगों को घग्गर नदी से दूरी बनाए रखने की हिदायत जारी की है। वहीं घग्गर के आसपास के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित किया जा रहा है।
रिपोर्ट- आदित्य शर्मा