चंडीगढ़-पंचकूला और मोहाली में रेड अलर्ट; भारी बारिश से सड़कें झील बनीं, कुछ जगहों पर पेड़ गिरे, सुखना लेक के फ्लड गेट खोले गए

Chandigarh Rain Red Alert Roads Closed Traffic Diversion
Chandigarh Rain Red Alert: चंडीगढ़ में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। वहीं बीती रात से सुबह तक बारिश बहुत ज्यादा तेज हुई है। स्थिति यह है कि, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चंडीगढ़ के साथ-साथ पंचकूला और मोहाली समेत आसपास के इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। यह पहली बार है जब इस मानसून सीजन में बारिश का रेड अलर्ट चंडीगढ़ में जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को बेहद सतर्क व सावधान रहने को कहा है।
भारी बारिश से सड़कें झील बनीं, पेड़ गिरे
लगातार भारी बारिश के चलते सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में भी हालात बिगड़ते हुए देखे जा रहे हैं। भारी बारिश से कई जगहों पर सड़कें झील बन गईं हैं। यानि सड़कों पर बारिश का पानी इस कदर भरा है कि जिससे पैदल आवागमन तो प्रभावित हुआ ही है साथ ही वाहनों का ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित और बाधित हो रहा है। इस तरह से काम पर निकलने वाले लोगों को ख़ासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते शहर में कुछ जगहों पर पेड़ भी सड़कों पर गिरे हैं। जिससे भी ट्रैफिक के आवागमन पर असर पड़ रहा है।
#TrafficAdvisory #TrafficAlert:-
The general public is being informed that a tree has fallen at Sector 46-47 dividing road, Sec -46 Side.
Kindly avoid these stretch of road & adopt an alternative route. Teams are on Job. SDO Public Health MCC intimated to get it cleared on a pic.twitter.com/grG4xgldf2
#TrafficAdvisory #TrafficAlert:-
The general public is being informed that a tree has fallen at
1. House building societies, Sec -48.
2. Near Kishangarh behind golf range.
Kindly avoid these stretch of road & adopt an alternative route. pic.twitter.com/xPOaQiZlQt
सुखना लेक के फ्लड गेट खोले गए
भारी बारिश से सुखना लेक का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। जिससे बार-बार लेक के फ्लड गेट खोले जा रहे हैं। जिससे पानी का स्तर कम किया जा सके। लेकिन सुखना लेक के फ्लड गेट खुलने से शहर के सुखना चो (नाले) में पानी का ओवरफ्लो देखा जा रहा है। सुखना लेक से पानी छोड़ने की वजह से नाले के उफान पर आने से किशनगढ़ रोड और शास्त्री नगर लाइट पॉइंट की ओर बापू धाम के पीछे सुखना चो पर बने पुल के ऊपर पानी बह रहा है। जिससे सड़क पर आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है।
#TrafficAdvisory #TrafficAlert:-
The general public is being informed that Due to heavy Rain flood gates of Sukhna Lake Opened. The Kishangarh road and Road Back Side Bapu Dham Towards Shastri Nagar Light Point incoming and Out Going is Closed. pic.twitter.com/5dupAI0kV1
चंडीगढ़ पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी
लगातार बारिश के चलते सड़कों पर भारी जलभराव, गड्ढों की मरम्मत और पेड़ों के गिरने के कारण संबंधित सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है या बहुत धीमी गति से वाहनों का आवागमन हो पा रहा है। जिससे जाम की स्थिति भी कुछ जगहों पर बन रही है। चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से शहर की ऐसी सड़कों को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी कर लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी में कहा गया है कि ट्रैफ़िक पुलिस लगातार काम पर है और जल्द ही सभी रास्तों पर स्थिति सामान्य हो जाएगी। जिसके बारे में अपडेट कर दिया जाएगा।
#TrafficAdvisory #TrafficAlert :-
The general public is being informed that due to rain there is #waterlogging issue at
1. PRB golf club road due to blocked discharge channel
2. Road gullies block junction No. 16(sector 12 & 14 Dividing road). pic.twitter.com/OmeYEGquci
#TrafficAdvisory #TrafficAlert:-
The general public is being informed that due to rain there is #WaterLogging issue at
1. 10/11 dividing road, near Sector 10
2. Dakshin Marg, Sector-31 side.
Kindly avoid these stretch of road & adopt an alternative route. Teams are on Job. pic.twitter.com/IlivW68k3P
#TrafficAdvisory #TrafficAlert:-
The general public is being informed that due to rain there is #WaterLogging issue at
1. Dakshin marg dhanas.
2. back side road ISBT 43.
3. Dakshin Marg, Sector-23D.
4.Makhan Majra.
5.10/11 dividing road, near Sector 10.
6.Sector-15A & 15B. pic.twitter.com/5HW1OLUWLs
इन स्थानों पर न रुकें लोग
वहीं शहर में भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने लोगों के लिए सेफ़्टी सुझाव भी जारी किए हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि, लोग नाले-नदियों से दूरी बनाकर रखें. जलभराव वाले इलाकों में जाने से बचें। साथ ही सार्वजनिक बिजली ढांचों से दूर रहें। पेड़ों के नीचे शरण न लें। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि जर्जर और कमज़ोर इमारती ढाँचों के पास बिलकुल भी न खड़े हों। उन ढांचों से खतरा हो सकता है।