Major accident in Panchkula:Panchkula में बड़ा हादसा, भारी बारिश के बीच स्कूल के बाहर कार पर गिरा पेड़, कई बच्चे घायल

Panchkula में बड़ा हादसा, भारी बारिश के बीच स्कूल के बाहर कार पर गिरा पेड़, कई बच्चे घायल

PKL

Major accident in Panchkula, amid heavy rain a tree fell on a car outside a

Major accident in Panchkula: हरियाणा में लगातार भारी बारिश हो रही है। वहीं लगातार बड़ हादसे हो रहे है। इसी कड़ी में आज फिर पंचकूला में लगातार हो रही मूसलधार बारिश हो रही है। जिसके बीच पंचकूला के सेक्टर-4 में बड़ा हादसा हो गया। एक प्राइवेट स्कूल के बाहर स्कूली बच्चों से भरी कार पर अचानक भारी भरकम पेड़ गिर पड़ा। इस घटना में कार में सवार 6 बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब आनंद अत्री के भाई अनूप अत्री अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने आए थे। कार में कुल 6 बच्चे और अनूप अत्री सवार थे। इनमें आनंद अत्री के दो बच्चे, अनूप अत्री के दो बच्चे और उनकी बहन के दो बच्चे शामिल थे।