BREAKING
चंडीगढ़ में तैयार होने लगे 'रावण'; इस बार दशहरे पर यहां होगा सबसे ऊंचे 'दशानन' का दहन, कितनी रहेगी हाइट, अलीगढ़ से आए कारीगर हरियाणा में सियासी धमाका; कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद अशोक तंवर, राहुल गांधी ने ज्वाइनिंग कराई, BJP छोड़कर घर वापसी चुनाव प्रचार छोड़कर सोनिया गांधी से मिलीं कुमारी शैलजा; दिल्ली आवास पर अचानक मुलाकात, हरियाणा में कैंपेन का आज आखिरी दिन दिल्ली में अस्पताल में घुसकर डॉक्टर की हत्या; चोट का इलाज कराने आए बदमाश, मिलने के बहाने केबिन में घुसे, गोली मारकर भाग मंत्री कोंडा सुरेखा ने सामंथा रुथ प्रभु से मांगी माफी, नागा चैतन्य संग एक्ट्रेस के तलाक पर दिया था विवादित बयान

हरियाणा चुनाव के लिए इनेलो ने जारी की तीसरी लिस्ट, 11 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा

INLD candidates list 2024

INLD candidates list 2024

चंडीगढ़: INLD candidates list 2024: इंडियन नेशनल लोकदल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इनेलो ने फतेहाबाद से सुनैना चौटाला को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा डबवाली विधानसभा सीट से आदित्य चौटाला को टिकट दिया है. तीसरी लिस्ट में इनेलो ने टोहाना से कुनाल करण सिंह, जुलाना से सुरेंद्र लाठर, मुलाना से प्रकाश भारती को टिकट दिया है.

INLD candidates list 2024

यह भी पढ़ें:

JJP-ASP ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, देखें किसे और कहां से दिया टिकट

AAP ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, देखिए कहां से किसे मिला टिकट?

कांग्रेस ने चंद्रमोहन के नाम पर लगाई मुहर, आज कर रहे नामांकन दाखिल