हरियाणा में BJP नेता आदित्य चौटाला का इस्तीफा; HSAM बोर्ड के चैयरमेन का पद छोड़ा, पहली लिस्ट में नाम न होने से दिखाए बागी तेवर

BJP Leader Aditya Chautala Resigns HSAMB Chairman Post News Update

BJP Leader Aditya Chautala Resigns HSAMB Chairman Post News

Aditya Chautala Resigns: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जबसे बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सामने आई है। तभी से पार्टी के कई नेता बागी दिख रहे हैं। उनमें टिकट न मिलने को लेकर नाराजगी है। कई नेताओं ने अब तक बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों नेताओं में विधायक से लेकर मंत्री-पूर्व मंत्री जैसे नेता भी शामिल हैं। वहीं इसी कड़ी में पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के पोते आदित्य चौटाला ने भी बीजेपी से बगावत कर दी है।

आदित्य चौटाला ने बागी तेवर दिखाते हुए हरियाणा सरकार के स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड (HSAMB) के चेयरमैन पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। आदित्य चौटाला डबवाली विधानसभा सीट से टिकट की डिमांड कर रहे थे मगर बीजेपी ने जब बुधवार शाम 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की तो उस लिस्ट में डबवाली सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई।

मसलन बीजेपी डबवाली सीट को लेकर अभी स्पष्ट नहीं थी। इसीलिए इस सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई। माना जा रहा है कि, बीजेपी आदित्य चौटाला को टिकट देने को लेकर संशय में है। जबकि डबवाली से आदित्य चौटाला प्रबल दावेदार हैं। ऐसे में जब बीजेपी की पहली लिस्ट में उनका नाम नहीं आया तो आदित्य चौटाला ने अपनी नाराज़गी दिखानी शुरू कर दी।

BJP Leader Aditya Chautala Resigns HSAMB Chairman Post News

 

बतादें कि, आदित्य चौटाला स्व. देवीलाल के सबसे छोटे बेटे जगदीश चौटाला के पुत्र हैं। हालांकि, जगदीश चौटाला ने राजनीती में कभी दिलचस्पी नहीं ली लेकिन उनके बेटे आदित्य चौटाला अपने दादा और परिवार के अन्य सदस्यों की तरह राजनीति का मजा जरूर चख रहे हैं।

बीजेपी में शामिल होने के बाद अहम पद मिले

आदित्य चौटाला मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करीबी माने जाते हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद आदित्य चौटाला अहम पदों पर रहे। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान आदित्य चौटाला को हरियाणा स्टेट कोऑपरेटिव एग्रीकल्चर एंड रूरल डवलपमेंट बैंक लिमिटेड (HSCARDB) का चेयरमैन बनाया गया था।

सिरसा जिला बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया

बीजेपी ने आदित्य चौटाला को 2019 में डबवाली से विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी भी बनाया था। इसके बाद आदित्य चौटाला को सिरसा जिला बीजेपी अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया।

यह पढ़ें- हरियाणा के लिए BJP के 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ गई; लाडवा से CM सैनी को टिकट, अनिल विज अंबाला कैंट से लड़ेंगे