Haryana BJP Candidates- हरियाणा के लिए BJP के 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ गई; लाडवा से CM सैनी को टिकट
BREAKING
ईरान से लड़ाई में इजरायल के रोज खर्च हो रहे 17.32 अरब रुपए; ईरानी हमले से इजरायली शहरों में इमारतें तबाह, भयानक हैं ये वीडियो हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारी; PGI पोस्टमॉर्टम हाउस के पास सुसाइड से हड़कंप, बताया जा रहा यह कारण हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को एक्सटेंशन; कार्यकाल बढ़ाया गया, सिफारिश पर केंद्र सरकार की मंजूरी, इसी 30 जून को रिटायरमेंट IPS पुष्पेंद्र कुमार को चंडीगढ़ DGP का चार्ज; मई में दिल्ली से ट्रांसफर होकर चंडीगढ़ पुलिस के IG बने थे, गृह मंत्रालय ने की नियुक्ति साड़ी-ब्लाउज और मंगलसूत्र पहने पकड़ा गया बदमाश; पुलिस से बचने के लिए महिला बना, घूंघट के अंदर से इशारा कर चकमा देता रहा

हरियाणा के लिए BJP के 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ गई; लाडवा से CM सैनी को टिकट, अनिल विज अंबाला कैंट से लड़ेंगे

Haryana BJP Candidates First List

Haryana BJP Candidates First List

Haryana BJP Candidates- हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में सीएम नायब सैनी, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज, ज्ञान चंद गुप्ता समेत जैसे कई बड़े और पुराने नाम शामिल हैं। मसलन, बीजेपी की इस लिस्ट में जहां कई पुराने चेहरे रिपीट किए गए हैं तो वहीं कई नए चेहरे भी चुनावी मैदान में उतारे गए हैं। पार्टी ने सभी वर्गों को साधने के साथ जातिगत समीकरण बैठाने की कोशिश की है।

सीएम नायब सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे

बीजेपी ने सीएम नायब सिंह सैनी को लाडवा से उम्मीदवार बनाया है। वहीं पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अंबाला कैंट से ही चुनाव लड़ेंगे। जबकि ज्ञान चंद गुप्ता एक बार फिर पंचकूला से चुनावी मैदान में होंगे। बीजेपी ने कालका से शक्ति रानी शर्मा को टिकट दी है। शक्ति रानी शर्मा ने ही बीजेपी में जॉइनिंग की थी। वहीं अंबाला शहर से असीम गोयल को टिकट दी गई है। असीम गोयल की टिकट काटे जाने की चर्चाएं थीं। मगर बीजेपी ने गोयल को एक बार फिर से टिकट दे दी। नीचे देखिए बीजेपी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट ...

इस पर क्लिक करें-

Haryana BJP Candidates First List