BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

24 घंटों में दूसरे युवक की मिली लाश, मची सनसनी डंपिंग ग्राउंड के नजदीक उसी हालत में मिला मृतक जैसा कल खड़क मंगोली में मिला था

Panchkula Murder Case

Panchkula Murder Case

अर्थ प्रकाश संवाददाता

पंचकूला। बीते 24 घंटों में 2 युवकों की लाशे मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल चुकी है। खड़क मंगोली में सोमवार सुबह को 35 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस सबूत तलाश रही थी कि मंगलवार सुबह को यहां झूरी वाला गांव में डंपिंग ग्राउंड के नजदीक सड़क किनारे एक और अज्ञात युवक की लाश देखे जाने की सूचना से पंचकूला पुलिस सकते में आ गई। मृतक की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है। आनन फानन में एसीपी सुरिंदर सिंह और चंडीमंदिर थाना के एसएचओ ललित कुमार शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव की जांच की गई तो आंख और चेहरे पर चोट के निशान मिले। जबकि शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान फिलहाल नहीं मिले। मृतक की एक हाथ पर टैटू बना हुआ मिला है। ठीक उसी तरह जैसा कल मृतक युवक की जांच में सामने आया था। पुलिस के मुताबिक युवक का शव ज्यादा पुराना नहीं था। फिलहाल शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जा रहा है। फोरेंसिक टीम मौके पर से सेंपल लेकर जांच में जुटी है।