BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

24 घंटों में दूसरे युवक की मिली लाश, मची सनसनी डंपिंग ग्राउंड के नजदीक उसी हालत में मिला मृतक जैसा कल खड़क मंगोली में मिला था

Panchkula Murder Case

Panchkula Murder Case

अर्थ प्रकाश संवाददाता

पंचकूला। बीते 24 घंटों में 2 युवकों की लाशे मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल चुकी है। खड़क मंगोली में सोमवार सुबह को 35 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस सबूत तलाश रही थी कि मंगलवार सुबह को यहां झूरी वाला गांव में डंपिंग ग्राउंड के नजदीक सड़क किनारे एक और अज्ञात युवक की लाश देखे जाने की सूचना से पंचकूला पुलिस सकते में आ गई। मृतक की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है। आनन फानन में एसीपी सुरिंदर सिंह और चंडीमंदिर थाना के एसएचओ ललित कुमार शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव की जांच की गई तो आंख और चेहरे पर चोट के निशान मिले। जबकि शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान फिलहाल नहीं मिले। मृतक की एक हाथ पर टैटू बना हुआ मिला है। ठीक उसी तरह जैसा कल मृतक युवक की जांच में सामने आया था। पुलिस के मुताबिक युवक का शव ज्यादा पुराना नहीं था। फिलहाल शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जा रहा है। फोरेंसिक टीम मौके पर से सेंपल लेकर जांच में जुटी है।