INLD National Executive meeting to be held in Fatehabad on 4th;

इनेलो राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 4 को फतेहाबाद में, पूर्व मंत्री सम्पत सिंह का होगा भव्य अभिनंदन

undefined

INLD National Executive meeting to be held in Fatehabad on 4th;

फतेहाबाद इनेलो राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की बैठक 4 जनवरी रविवार को फतेहाबाद में सिरसा रोड स्थित सेतिया पैलेस में होगी। बैठक की अध्यक्षता इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला करेंगे। इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री एवं इनेलो के राष्ट्रीय संरक्षक सम्पत सिंह के सम्मान में अभिनंदन समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता विकास मेहता ने बताया कि कार्यक्रम में इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा सहित प्रदेशभर से वरिष्ठ इनेलो नेता भाग लेंगे।

कार्यक्रम को लेकर इनेलो द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है। इसको लेकर इनेलो की जिला स्तरीय जाट धर्मशाला में हुई। बैठक की अध्यक्षता इनेलो जिला प्रधान बीकर सिंह हड़ौली ने की वहीं मुख्य रूप से युवा इनेलो नेता गौरव सम्पत सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की। बैठक में अभिनंदन समारोह एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और पदाधिकारियों की ड्यूटियां निर्धारित की गई।