Singer Masoom Sharma| हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के घर बदमाशों का आतंक; परिवार को धमकाया, हथियार लहराते हुए गोलीबारी कर गए
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के घर बदमाशों का आतंक; परिवार के साथ बुरा बर्ताव किया, धमकी दी, हथियार लहराते हुए गोलीबारी कर गए

Haryana Singer Masoom Sharma

Haryana Singer Masoom Sharma House Miscreants Entered News Update

Haryana Singer Masoom Sharma: मशहूर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के घर बदमाशों ने आतंक मचाया है। जानकारी मिल रही है कि जींद में मासूम शर्मा के भाई के घर कई हथियारबंद बदमाश घुसे और परिवार के साथ बुरा बर्ताव किया। बदमाशों ने परिवार को धमकाया भी। बदमाशों ने मासूम शर्मा और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

इसके बाद जब बदमाश घर से बाहर आकर जाने लगे तो हथियार लहराते हुए हवा में गोलीबारी भी की और चले गए। बदमाशों के आने से मासूम के परिवार में दहशत का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है कि, मासूम के भाई ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है। जिसके बाद अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

हरियाणा के हिट सिंगर हैं मासूम शर्मा

हरियाणा के हिट सिंगरों में मासूम शर्मा का नाम शामिल है। मासूम शर्मा के गाने काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं। यूट्यूब पर मासूम शर्मा के गानों की लंबी लिस्ट देखी जा सकती है। मासूम के गानों पर मिलियन व्यूज आते हैं। वहीं मासूम शर्मा एक सिंगर होने के साथ-साथ एक एक्टर भी हैं।