Rohita Rewri Joins BJP- हरियाणा में BJP को बड़ा झटका; पानीपत से पूर्व महिला विधायक ने पार्टी छोड़ी, कांग्रेस में शामिल
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

हरियाणा में BJP को बड़ा झटका; पानीपत से पूर्व महिला विधायक ने पार्टी छोड़ी, कांग्रेस में शामिल, भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने जॉइनिंग कराई

Haryana Panipat Urban EX MLA Rohita Rewri Joins Congress News Update

Haryana Panipat Urban EX MLA Rohita Rewri Joins Congress News Update

Rohita Rewri Joins BJP: एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ नेता पार्टी बदलने में लगे हुए हैं। दरअसल, हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। यहां पानीपत शहर से पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी ने बीजेपी से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है।

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने रोहतक स्थित अपने निवास पर रोहिता रेवड़ी की कांग्रेस में जॉइनिंग कराई। इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान की भी मुख्यता मौजूदगी रही। उदयभान ने पार्टी का पटका पहनाकर रोहिता रेवड़ी का कांग्रेस में स्वागत किया। रोहिता रेवड़ी के साथ उनके परिवार ने भी कांग्रेस का दामन थामा है।

 

रोहिता रेवड़ी ने बीजेपी से क्यों दिया इस्तीफा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहिता रेवड़ी को बीजेपी में वो सम्मान नहीं मिल रहा था। जो उन्हें मिलना चाहिए था। उन्हें लगातार नजरंदाज किया जा रहा था। जहां इसी नाराजगी की वजह से उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में जॉइनिंग कर ली।

बता दें कि, बीजेपी ने 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में रोहिता रेवड़ी को पानीपत शहर सीट से उम्मीदवार बनाया था। जिसके बाद रोहिता ने जीत भी हासिल की थी। लेकिन फिर भी 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने रोहिता रेवड़ी की टिकट काट दी। जिसकी उन्होंने नाराजगी भी जताई थी और तब सीएम रहे मनोहर लाल से बात भी की थी।

कांग्रेस को मिलेगा फायदा

रोहिता रेवड़ी पंजाबी खत्री समाज की एक बड़ी नेता हैं। रोहिता रेवड़ी के कांग्रेस में जाने के चलते करनाल लोकसभा सीट पर मनोहर लाल को नुकसान उठाना पड़ सकता है। उनके वोट कट सकते हैं। पानीपात क्षेत्र भी करनाल लोकसभा के अंतर्गत आता है। वहीं हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान का कहना है कि, रोहिता रेवड़ी के पार्टी में आने से कांग्रेस को पानीपत में मजबूती मिलेगी।

दो दिन पहले पूर्व महिला सांसद ने छोड़ी थी BJP