Haryana Govt Increased Journalists Pension: हरियाणा सरकार का पत्रकारों के लिए बड़ा फैसला; पेंशन में बढ़ोतरी की

हरियाणा सरकार का पत्रकारों के लिए बड़ा फैसला; पेंशन में बढ़ोतरी की, सालाना वृद्धि के प्रस्ताव पर भी CM की मुहर

Haryana Govt Increased Journalists Pension

Haryana Govt Increased Journalists Pension

Haryana Govt Increased Journalists Pension: हरियाणा सरकार ने पत्रकारों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। 60 वर्ष से अधिक आयु के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन में बढ़ोतरी कर दी गई है। हरियाणा डीपीआर के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल ने इस संबंध में जानकारी दी। डॉ अमित अग्रवाल मुख्यमंत्री मनहोर लाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव भी हैं।

डॉ अमित अग्रवाल ने बताया कि, हरियाणा सरकार ने पत्रकारों के हित में एक और निर्णय लेते हुए पत्रकार पेंशन योजना के तहत प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयु के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन राशि बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के प्रस्ताव को आज मंजूरी प्रदान कर दी।

सालाना वृद्धि के प्रस्ताव पर भी CM की मुहर

वहीं अग्रवाल ने पत्रकारों की पेंशन राशि पर सालाना वृद्धि के प्रस्ताव के पास होने की भी जानकारी दी। अग्रवाल ने बताया कि, पेंशन राशि में सालाना वृद्धि के प्रस्ताव को भी मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि अब केंद्र सरकार द्वारा तय मानदंडों के अनुसार डीए में की जाने वाली वृद्धि के अनुपात में पत्रकारों की पेंशन रा‌शि में वृद्धि की जाएगी।

वर्तमान राज्य सरकार ने पत्रकारों की मांग को पूरा किया

डॉ अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा एक मीडिया मैत्री राज्य है और मुख्यमंत्री पत्रकारों के हितों के लिए निरंतर नई योजनाएं लागू कर रहे हैं। पत्रकारों को पेंशन प्रदान करने की काफी लंबे समय से मांग उठाई जा रही थी, जिसे वर्तमान राज्य सरकार ने पूरा किया।

बतादें कि, हरियाणा में पत्रकार पेंशन योजना तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों को मासिक पेंशन दी जा रही है। इस योजना के लिए पात्रता मानदंड के अनुसार पत्रकारों को 20 साल का अनुभव तथा 5 साल की अवधि के लिए हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त होना आवश्यक है।

Haryana Govt Increased Journalists Pension
Haryana Govt Increased Journalists Pension