Haryana DGP's fourth letter to police: हरियाणा DGP का पुलिस को चौथा लेटर: पब्लिक डीलिंग सुधारने, ऑफिस डिजाइन बदलने के निर्देश

हरियाणा DGP का पुलिस को चौथा लेटर: पब्लिक डीलिंग सुधारने, ऑफिस डिजाइन बदलने के निर्देश

undefined

Haryana DGP's fourth letter to police:

Haryana DGP's fourth letter to police: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को चौथा पत्र जारी किया है। इस पत्र में उन्होंने प्रदेश के सभी थानों में तैनात SHO, DSP, ACP, SP, DCP, CP, IG और ADG रेंज के अधिकारियों को पब्लिक डीलिंग सुधारने के निर्देश दिए हैं।

DGP सिंह ने अपने पत्र में कहा कि सरकारी दफ्तर लोगों के पैसे से बने हैं और इनका उद्देश्य उनकी सहायता करना तथा उनकी समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने पब्लिक डीलिंग को एक बेहतरीन कला बताया, जिसका संबंध कार्यालय के डिजाइन, सॉफ्ट-स्किल और प्रबंधन क्षमता से है।

पत्र में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने कार्यालय की मेज का आकार छोटा करें। अपनी और आगंतुकों की कुर्सियां एक जैसी रखें। साथ ही, अपनी कुर्सी पर तौलिए का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इसका कोई औचित्य नहीं है। DGP ने यह भी कहा कि जिन पुलिसकर्मियों को पब्लिक डीलिंग की समझ नहीं है, उन्हें चौकी-थानों से हटाया जाए।