हरियाणा कांग्रेस अनुशासन कमेटी की पहली बैठक 2 नवंबर को, चंडीगढ़ में बनेगी आचार संहिता

हरियाणा कांग्रेस अनुशासन कमेटी की पहली बैठक 2 नवंबर को, चंडीगढ़ में बनेगी आचार संहिता

Haryana Congress Disciplinary Committee first Meeting

Haryana Congress Disciplinary Committee first Meeting

चंडीगढ़, 30अक्टूबर (साजन शर्मा) : Haryana Congress Disciplinary Committee first Meeting: हरियाणा कांग्रेस की नवगठित अनुशासन समिति  की पहली बैठक आगामी 2 नवंबर को चंडीगढ़ में होने जा रही है। बैठक की अध्यक्षता धर्मपाल मलिक करेंगे, जिन्हें हाल ही में समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस बैठक में पार्टी के भीतर अनुशासन बनाए रखने के लिए आचार संहिता तैयार की जाएगी और अनुशासनहीनता पर कार्रवाई की प्रक्रिया तय की जाएगी। समिति के केवल नव नियुक्त सदस्यों को ही बैठक का न्योता भेजा गया है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कमेटी की कार्यप्रणाली तय करना और आने वाले समय में अनुशासन संबंधी मामलों पर निर्णय लेने की रणनीति बनाना रहेगा।

समिति की संरचना और संतुलन

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने दो दिन पहले ही इस समिति की घोषणा की थी। इसमें धर्मपाल मलिक के साथ अकरम खान, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्व विधायक अनिल धन्तौड़ी और एडवोकेट रोहित जैन को सदस्य बनाया गया है। रोहित जैन को समिति का सेक्रेटरी भी बनाया गया है। पार्टी ने इस कमेटी में जाट, ओबीसी, दलित, मुस्लिम और वैश्य समाज को प्रतिनिधित्व देकर सामाजिक और गुटीय संतुलन साधने की कोशिश की है। धर्मपाल मलिक और कैलाशो सैनी जहां हुड्डा गुट से जुड़े माने जाते हैं, वहीं अनिल धन्तौड़ी सुरजेवाला खेमे के और अकरम खान व रोहित जैन सैलजा गुट से संबंध रखते हैं।

पिछली कमेटी रही निष्क्रिय

गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस ने करीब दो साल पहले भी एक अनुशासन समिति गठित की थी, जिसकी जिम्मेदारी महेंद्र प्रताप को दी गई थी। उस समय समिति में फूलचंद मुलाना, जगबीर मलिक और चक्रवर्ती शर्मा जैसे नेता शामिल थे, लेकिन वह समिति प्रभावी साबित नहीं हो सकी थी। इस बार कांग्रेस ने नए सिरे से कमेटी बनाकर उसे सक्रिय रूप में काम करने का मौका दिया है। पार्टी उम्मीद कर रही है कि यह समिति संगठन में अनुशासन और एकजुटता कायम करने में अहम भूमिका निभाएगी।