Haryana Cabinet Meeting Decisions: हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म, इन अहम फैसलों पर लगी मुहर, सब कुछ यहां पढ़िए
BREAKING
हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल; इन IAS अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ी, सरकार ने अतिरिक्त कार्यभार दिया, यहां देखिए पूरी लिस्ट पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें

Haryana Cabinet Meeting Decisions: हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म, इन अहम फैसलों पर लगी मुहर, सब कुछ यहां पढ़िए

Haryana Cabinet Meeting Decisions

Haryana Cabinet Meeting Decisions

Haryana Cabinet Meeting Decisions : हरियाणा में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक हुई| इस बैठक में कई बड़े एजेंडों को पास किया गया| बताया जाता है कि, बैठक में कुल 12 एजेंडे लाए गए थे| जिनमें से 11 एजेंडों पर मुहर लगा दी गई|

हरियाणा सरकार के सूचना-जनसंपर्क विभाग (DPR) ने जानकारी देते हुए बताया कि, बैठक में गुरुग्राम के रेजांगला चौक से दिल्ली के सेक्टर-21 द्वारका के बीच बेहतर कनेक्टविटी के लिए द्वारका मेट्रो रेल परियोजना की अंतिम मंजूरी दे दी गई है| इसके अलावा कैबिनेट की इस बैठक में 41 सदस्यों की HSGPC की एडहॉक कमेटी बनाने को स्वीकृति भी प्रदान की गई है| ये कमेटी ऑर्डिनेंस के माध्यम से बनेगी।

यह पढ़ें - किसानों पर केंद्रीय कैबिनेट का फैसला: रबी की फसलों पर MSP में इतनी बढ़त, यहां देखिए नई कीमत की पूरी लिस्ट

GMDA की तर्ज पर FMDA को मंजूरी

वहीं, कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए फरीदाबाद के लिए गुरुग्राम GMDA की तर्ज पर FMDA को भी मंजूरी दी है| यानि Gurugram Metropolitan Development Authority के जैसे फरीदाबाद को भी Faridabad Metropolitan Development Authority मिलेगी| ऐसा होने से फरीदाबाद के विकास में और ज्यादा तेजी आ जाएगी|

जेलों में सुधार के लिए 32 प्रस्तावों को मंजूरी

इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने जेलों में सुधार के लिए भी एक बड़ा निर्णय लिया है| सरकार ने प्रदेश की जेलों में सुधार के लिए 32 प्रस्तावों को मंजूरी दी है| सीएम खट्टर का कहना है कि कैदियों की डाइट के साथ-साथ, कैदियों से मिलने, खेल, योगा जैसी चीजों को जोड़ने के अलावा पेशी के लिए भी वीडियो कॉंफ्रेंस के सुधार होंगे। कैदियों को उनके अपराध के आधार पर जेल में रखा जाएगा। वहीं, सरकार ने पदमा योजना के मसौदे को मंजूरी प्रदान दे दी है|

यह पढ़ें - हरियाणा के कैथल में जिला प्रशासन की टीम पर हमला, मौके पर हड़कंप की स्थिति